भारत-पाक तनाव के बीच BJP मध्य प्रदेश की वेबसाइट हैक

BJP MP Website Hack: हैक की गई वेबसाइट पर 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का जिक्र किया गया था. यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वेबसाइट किसने हैक की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BJP MP's Official Website Hacked: मध्य प्रदेश BJP की ऑफिशियल वेबसाइट हैक

India Pakistan Attack: पाकिस्तान हमले के बीच मध्यप्रदेश बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक हो गई. भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की वेबसाइट पर ऑपरेशन बुनयान -अल-मरसूस का मैसेज डिसप्ले हाेने लगा था. हैकर्स द्वारा वेबसाइट पर जो मैसेज डिस्प्ले किया जा रहा था उसमें लिखा था "YOU HAVE BEEN HACKED PAF CYBER FORCE OPERATION BUNYAN AL-MARSOUS" हालांकि हैक होने के बाद साइट को कुछ देर में बीजेपी IT सेल की टीम ने रिकवर कर लिया. बीजेपी आईटी सेल को वेबसाइट हैक होने की जानकारी जैसे ही मिली, टीम ने इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया था. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि सुबह वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली थी. अग्रवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय वेबसाइट हैक होने की बात से इनकार किया है.

Advertisement

किसने हैक किया?

हैक की गई वेबसाइट पर 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का जिक्र किया गया था. यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वेबसाइट किसने हैक की है. वेबसाइट को 15 से 20 मिनट में रिस्टोर कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक एमपी के साथ ही बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट भी हैक करने की कोशिश की थी. चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के पॉलिटिकल एक्टिविस्ट तलाल हुसैन ने अपने ट्विटर हैंडल से एमपी बीजेपी की वेबसाइट हैक किए जाने की जानकारी शेयर की है.

Advertisement

इसस पहले भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को मार्च 2019 में भी हैक किया गया था. उस समय बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट www.bjp.org को खोला गया, तो इसमें पहले कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां देखी गई थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : IND-PAK Tension: चारधाम यात्रा को लेकर CM धामी ने कहा- अफवाह पर ध्यान न दें, सुरक्षा के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Mother's Day 2025: 'बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती', मदर्स डे के बारे में जानिए सबकुछ

यह भी पढ़ें : ट्रेन में वसूली करने वाले किन्नरों पर लगेगी लगाम, RPF ने यात्रियों से पैसे लेने वालों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : India Pakistan Attack: भारत-पाक तनाव के बीच कृषि मंत्री का ऐलान, भरे हैं खाद्यान्न भंडार, कोई टेंशन नहीं