पाकिस्तान से तनाव के बीच ग्वालियर में तैयारियां तेज, अस्पतालों की छत पर बनाए जा रहे रेडक्रॉस के निशान

Gwalior News: ग्वालियर में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. जयारोग्य अस्पताल समूह की बिल्डिंग पर रेडक्रॉस के चिन्ह बनाए जा चुके हैं और जिले के अन्य अस्पतालों की छतों पर भी ये निशान बनाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India Pak Tension: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह की बिल्डिंग पर रेडक्रॉस के चिन्ह बनाए जा चुके हैं. जिले के अन्य सभी अस्पतालों की छतों पर भी यह निशान तेजी से बनाए जा रहे हैं. 

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ के मुताबिक चीफ सेक्रेटरी से मिले निर्देशों के बाद जयारोग्य अस्पताल समूह से जुड़े सभी विभाग प्रमुखों की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के दिशा-निर्देश साझा किए गए और उन्हें अमल में लाने की रणनीति तैयार की गई. सभी विभागीय अधिकारियों के नाम और संपर्क नंबरों की एक सूची भी तैयार की जा रही है, जिससे ज़रूरत के समय तुरंत संपर्क स्थापित किया जा सके.

Advertisement

जिनेवा कन्वेंशन के तहत दिए गए हैं निर्देश

जिनेवा कन्वेंशन के तहत अस्पतालों की पहचान के लिए रेडक्रॉस के निशान बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के अंतर्गत ग्वालियर शहर के सभी अस्पतालों की छतों पर ये चिन्ह बनाए जा रहे हैं ताकि संकट की घड़ी में इन्हें सुरक्षित ज़ोन के रूप में पहचाना जा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : PBKS vs DC: पंजाब vs दिल्ली, किंग्स के सामने सुल्तान! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए कैसे हैं आंकड़े

Advertisement