Ambedkar Jayanti के मौके पर रीवा सेंट्रल जेल से आजाद किए गए 3 कैदी, रिहाई होते ही खिल उठे चेहरे

Ambedkar Jayanti 2025: रीवा सेंट्रल जेल में बंद 3 कैदियों को सोमवार को भीमराव आम्बेडकर जयंती के मौके पर जेल से आजाद कर दिया गया है. इस दौरान कैदियों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

3 prisoners freed from Rewa Central Jailसंविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पूरे देश में जयंती मनाई जा रही है. इस वर्ष बाबा साहेब आंबेडकर की 135वीं जयंती है. इस मौके पर रीवा सेंट्रल जेल से 3 कैदियों को रिहा किया गया. यह सभी कैदी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. सभी ने अपनी सजा के 20 साल पूरे कर लिए थे. जिसमें 14 साल की सजा और 6 साल सूखे के शामिल है. 

हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे ये कैदी

आजीवन कारावास की सजा पाये सेंट्रल जेल के तीन कैदियों की आज जेल से रिहाई हो गई. जिसमें दो सगे भाई हैं. जिन्होंने अपनी 14 साल की सजा और 6 साल सूखे मिलाकर 20 साल की सजा पूरी कर ली थी. कैदियों का कहना है कि अब हम अपने गांव जाकर वो काम करेंगे, जो हमने जेल में सीखा है. 

Advertisement

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के मौके पर आज रीवा सेंट्रल जेल से तीन कैदियों की रिहाई हुई. इन तीन कैदियों ने अच्छे व्यवहार के साथ 14 साल की सजा और 6 साल सूखे मिलाकर कुल 20 साल पूरे कर लिए हैं, जिसके चलते उनकी रिहाई का प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार को भेजा गया था. वहां से अनुमति मिलने के बाद आज इन तीनों कैदियों को रिहा कर दिया गया. 

Advertisement

इन कैदियों को किया गया रिहा

रीवा के सेंट्रल जेल से आज जिन तीन कैदियों की रिहाई हुई. वो तीनों कैंदी सेंट्रल जेल में आजंम कारावास में सजा भुगत रहे थे. जिसमें से दो लोग शहडोल जिले के हैं. ये दोनों सगे भाई हैं. शहडोल के जैसिहनगर के कोठली के रहने वाले भोला बैगा के बेटे जयलाल बैगा और मंगलू बैगा है. इसके अलावा मंनगवा थाना के अतरैला गांव के रहनेवाले  प्रेमलाल कोल के बेटे रोशन कोल हैं.

Advertisement

रीवा जेल सुपरिंटेंडेंट एस के उपाध्याय ने बताया कि तीनों कैदियों ने अपनी सजा की अवधि को पूरा कर लिया था. अच्छे व्यवहार के चलते हमने जिला प्रशासन के माध्यम से भोपाल प्रस्ताव भेजा था. वहां से मंजूरी मिलने के बाद आज इनको रिहा किया गया. जेल में इन्होंने जो भी सीखा है, इनके आगे के जीवन के लिए काम आएगा. हमने संबंधित जिला प्रशासन से भी आग्रह किया है कि शासन के द्वारा जो भी सुविधा सबको मिलती हैं, वो इन्हें भी दिया जाए, ताकि इनका आगे का जीवन बेहतर हो सके. 

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 23th Installment: लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त की तारीख हुई कन्फर्म, इस दिन 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में आएंगे 1250 रुपये

Topics mentioned in this article