EMRS: एकलव्य मॉडल स्कूल में नेस्ट्स ने शुरू किया अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम का तीसरा फेज

Eklavya Model Residential Schools: पिछले साल अमेजन इंडिया और लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन (एलएलएफ) के सहयोग से शुरू किए गए प्रायोगिक चरण ने कंप्यूटर विज्ञान और ब्लॉक प्रोग्रामिंग मॉड्यूल पर कक्षा 6 से आठ तक के 7,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया गया था. अब इस प्रोग्राम का तीसरा फेज शुरु हो रहा है. आइए जानते हैं इस कार्यक्रम में क्या कुछ हो रहा है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

National Education Society for Tribal Students: नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने 22 अक्टूबर को मध्यप्रदेश सहित आंध्रप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना और त्रिपुरा राज्य में 50 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम (Amazon Future Engineer Program) के तीसरे चरण का शुभारंभ किया. नेस्ट्स के कमिश्नर अजीत कुमार श्रीवास्तव ने नई दिल्ली में चार दिन के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के साथ-साथ ईएमआरएस कोडर्स एक्सपो का भी उद्घाटन किया. यह पिछले शैक्षणिक वर्ष के दौरान EMRS  की टॉप 20 कोडिंग प्रोजेक्ट्स की एक प्रदर्शनी है. आइए जानते हैं इस प्रोग्राम के बारे में.

क्या है ये प्रोग्राम?

अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम का तीसरा चरण देश भर में प्रस्तावित 410 ईएमआरएस में शुरू किया जाएगा. यह इंजीनियरिंग प्रोग्राम दो साल से चल रहा है. इस प्रोग्राम के जरिये कक्षा 6 से 8 तक के अब तक 7 हजार से अधिक विद्यार्थियों को कम्प्यूटर विज्ञान और ब्लॉक प्रोग्रामिंग से परिचित कराया गया है.

Advertisement

नेस्ट्स कमिश्नर ने उभरती हुई नई तकनीकों को पढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल के साथ जनजातीय शिक्षकों को सशक्त बनाने के महत्व के बारे में बताया. समारोह में नेस्ट्स के आयुक्त ने शीर्ष 3 छात्र कोडिंग परियोजनाओं को उनकी रचनात्मकता और नवाचार के लिए सम्मानित किया. साथ ही शीर्ष 3 आईटी शिक्षकों को पूरे वर्ष उनके समर्पण और मार्गदर्शन के लिए सम्मानित भी किया.

Advertisement
इसमें पिछले चरणों में 50 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. तीसरे चरण में कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग को शामिल करने के लिए पाठ्यक्रम का और अधिक विस्तार किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कक्षा 10 के छात्रों के लिए प्रोजेक्ट-आधारित वर्चुअल सत्र भी किये जाएंगे, जो सीबीएसई एआई कौशल पाठ्यक्रम के साथ होंगे.

NESTS क्या कर रहा है?

नेस्ट्स (NESTS) देश भर में जनजातीय छात्रों के लिए तकनीकी साक्षरता को बढ़ावा देने और शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इन क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से नेस्ट्स का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जनजातीय वर्ग के छात्र विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणितीय क्षेत्रों में भावी करियर के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकें. इससे देश की तकनीकी उन्नति को बढ़ावा मिलेगा और हमारे विद्यार्थी एसटीईएम फील्ड में दक्ष बनेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, पॉक्सो पीड़िता के लिए 10 लाख रुपए, जल्द भरेंगे सरकारी पद

यह भी पढ़ें : Share Market: सावधान! शेयर बाजार में निवेश के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, ये ठग हुए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए

यह भी पढ़ें : PM इंटर्नशिप स्कीम में 280 कंपनियों ने दिए 1.27 लाख इंटर्नशिप के ऑफर, इन दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल