Amarwara By Elections: हार के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लगाए ये गंभीर आरोप, बोले-नेताओं ने नहीं, इन्होंने हमें हराया

MP News: कांग्रेस के सीनियर लीडर पवन खेड़ा ने अमरवाड़ा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इसमें सरकार ने कांग्रेस को हराने के लिए साजिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पवन खेड़ा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

Congress in Amarwara by Elections: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा उपचुनाव (Vidhan Sabha By Elections) के दौरान अमरवाड़ा सीट पर चुनाव हुए. इसमें बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह (Kamlesh Shah) कुल 3252 वोटों से जीत गए. उनके सामने कांग्रेस ने धीरन शाह (Dhiran Shah) को उतारा था. लेकिन, चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर नजर आ रही है. कांग्रेस के सीनियर लीडर और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उनका कहना है कि सरकार ने कांग्रेस को हराने के लिए साजिश रची थी.

वोट काउंटिंग पर उठाए सवाल

पवन खेड़ा ने अमरवाड़ा उपचुनाव की काउंटिंग पर सवाल  उठाए. उन्होंने कहा, 'इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में काउंटिंग रोककर अधिकारी लंच ब्रेक कर लेते हैं. पूरा प्रशासन कांग्रेस को हराने के लिए जुट जाता है. हम मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देते हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसे लोगों को सबक सिखाया, जो संविधान को बदलने की बात कर रहे थे.'

ये भी पढ़ें :- खजुराहो-झांसी फोरलेन पर आवारा मवेशियों का डेरा, हो रहीं दुर्घटनाएं, DPR में 7 करोड़ का प्रावधान लेकिन नहीं लगी सुरक्षा जाली

Advertisement

कांग्रेस से भाजपा में आए थे कमलेश शाह

बता दें कि  2023 के विधानसभा चुनाव में कमलेश प्रताप शाह को 1,09,765 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी की मोनिका शाह बट्टी को 25,086 वोटों से हराया था. कमलेश शाह लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने 29 मार्च को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद से ये सीट खाली थी. 

ये भी पढ़ें :- BJP MLA प्रीतम सिंह ने कर दी इस्तीफा देने की बात, कहा- इस बात से हूं परेशान, देखिए वीडियो

Advertisement
Topics mentioned in this article