तनाव की स्थिति देख ग्वालियर में 15 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित, संगठनों की आंदोलन चेतावनी पर लिया फैसला

Schhol Closed in Gwalior: ग्वालियर में 15 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर 12वीं तक के सभी स्कूलों और बोर्डों के लिए यह आदेश जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को 15 अक्टूबर यानी बुधवार को बंद रखने का फैसला लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है. यह आदेश 12वीं तक के सभी स्कूल और सभी बोर्ड पर लागू रहेंगे. कलेक्टर ने यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब कुछ संगठनों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन की चेतावनी दी गई. इस वजह से बच्चों की सुरक्षा और असुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है.

ग्वालियर में धारा 163 लागू

दरअसल, ग्वालियर में हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद चल रहा है. सोशल मीडिया पर इस मामले में उठी हलचल और 15 अक्टूबर को आगामी आंदोलन की खबरों के बाद प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है और शहर में बाहरी पुलिस बल तैनात कर दिए हैं. इसी बीच मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के समर्थक सुंदरकांड पाठ के लिए मंदिर जा रहे थे, तभी पुलिस और समर्थकों के बीच बहस हो गई. इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और बातचीत कर उन्हें समझाया.

बता दें कि हाईकोर्ट परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की प्रक्रिया मई 2025 से विवादास्पद बनी हुई है. सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओं के बीच प्रतिमा स्थापित करने के मुद्दे पर कई बार बहस और झड़पें हुईं. जूनियर अधिवक्ताओं के समर्थन में भीम आर्मी के पूर्व सदस्य भी पहुंचे थे, जिसके बाद हाईकोर्ट परिसर में हंगामा बढ़ गया.

संगठनों ने प्रदर्शन वापस लिया

ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने और उसके बाद आए एक विवादित बयान के चलते हालात तनावपूर्ण बन गए थे. दोनों ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे थे और बड़े प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाने का भी ऐलान किया गया था.

Advertisement

इसके चलते प्रशासन की सांसें फूली हुई थीं. प्रशासन के अधिकारी लगातार विभिन्न सामुदायिक व सामाजिक संगठनों से संवाद कर रहे थे और इस प्रदर्शन को रोकना चाहते थे, क्योंकि आशंका थी कि इस आयोजन के दौरान लोग माहौल बिगाड़ सकते हैं. संगठनों से जुड़े लोगों ने भरोसा दिलाया है कि 15 अक्टूबर को ग्वालियर जिले में किसी भी संगठन द्वारा कोई भी आयोजन या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर ग्वालियर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 55 यूजर्स को नोटिस; कई अकाउंट होंगे डीएक्टिवेट

Advertisement