Viral News: अलीराजपुर जिले में सोमवार को कांग्रेस विधायक के बेटे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का गंभीर आरोप लगा है. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सामने से आती एक तेज रफ्तार कार बस स्टैंड चौराहे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर चढ़ाती हुई नजर आती है.
ये भी पढ़ें-Twin Baby School: MP के इस स्कूल में पढ़ते हैं 4-4 जुड़वा बच्चे, देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग!
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो में कार की सीट पर था विधायक पुत्र
रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार देर रात की है. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए वारदात के वीडियो में देखा जा सकता है कि गश्त में तैनात पुलिसकर्मी बिना नंबर की कार चला रहे शख्स को रूकने का इशारा करते हैं, लेकिन चालक कार उनके ऊपर ही दौड़ा देता है, जिससे पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी. घटना में एक कांस्टेबल थोड़ा चोटिल हो गया.
घटना में घायल कांस्टेबल का अलीराजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
माना जा रहा है चूंकि मामला विधायक के बेटे से जुड़ा है इसलिए पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी मामले पर कैमरे पर कुछ भी बोलने से भी बच रहे हैं. घटना में घायल कांस्टेबल का अलीराजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
MLA महेश सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पर पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप
गौरतलब है यह पहली बार नहीं है जब जोबाट विधायक महेश सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पर आरोप लगे हैं. पिछले साल आरोपी पुष्पराज पर एक 25 वर्षीय युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. युवती की खुदकुशी के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.