MLA Son: कांग्रेस MLA के बेटे ने गश्त कर रहे कांस्टेबल पर चढ़ा दी कार, बिना नंबर की गाड़ी ड्राइव रहा था आरोपी

Viral Video: घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कार सवार शख्स जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटा पुष्पराज सिंह बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार चालक गश्त में तैनात कांस्टेबल को टक्कर मारने की कोशिश कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Congress MLA Son ran over on patrolling constable

Viral News: अलीराजपुर जिले में सोमवार को कांग्रेस विधायक के बेटे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का गंभीर आरोप लगा है. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सामने से आती एक तेज रफ्तार कार बस स्टैंड चौराहे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर चढ़ाती हुई नजर आती है. 

घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कार सवार शख्स जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटा पुष्पराज सिंह बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार चालक गश्त में तैनात कांस्टेबल को टक्कर मारने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें-Twin Baby School: MP के इस स्कूल में पढ़ते हैं 4-4 जुड़वा बच्चे, देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग!

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो में कार की सीट पर था विधायक पुत्र

रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार देर रात की है. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए वारदात के वीडियो में देखा जा सकता है कि गश्त में तैनात पुलिसकर्मी बिना नंबर की कार चला रहे शख्स को रूकने का इशारा करते हैं, लेकिन चालक कार उनके ऊपर ही दौड़ा देता है, जिससे पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी. घटना में एक कांस्टेबल थोड़ा चोटिल हो गया.

Advertisement

घटना में घायल कांस्टेबल का अलीराजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

माना जा रहा है चूंकि मामला विधायक के बेटे से जुड़ा है इसलिए पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी मामले पर कैमरे पर कुछ भी बोलने से भी बच रहे हैं. घटना में घायल कांस्टेबल का अलीराजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

कांग्रेस विधायक पुत्र पुष्पराज सिंह बिना नंबर की कार चला रहा है. गश्त में खड़े कांस्टेबल ने जब उसे रौकना चाहा तो उसने तेज रफ्तार एसयूवी कार कांस्टेबल पर दौड़ा दी, जिससे कांस्टेबल राकेश गुजारिया चोटिल हो गए. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह एक खंभे से टकरा गई.

MLA महेश सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पर पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप

गौरतलब है यह पहली बार नहीं है जब जोबाट विधायक महेश सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पर आरोप लगे हैं. पिछले साल आरोपी पुष्पराज पर एक 25 वर्षीय युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. युवती की खुदकुशी के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?