Air Ambulance Seva: हैदराबाद की कीर्ति को किया जाएगा एयरलिफ्ट, परिवार की थी आर्थिक स्थिति कमजोर इसलिए राज्यमंत्री ने की पहल 

Airlift in MP: बीते दिनों सतना में हैदराबाद की कीर्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. अब इसे राज्यमंत्री की मदद से इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि महिला महाकुंभ श्रद्धालु थी. आइए आपको इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने की घायल महिला की मदद

Satna Airlift News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले में एक सड़क हादसे के घायल परिवार को हर तरफ से निराशा मिली. तब मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) ने आगे बढ़कर मदद करते हुए सच्ची जनसेवा की मिसाल कायम कर दी. राज्यमंत्री के इस कदम से साबित होता है कि राजनीति केवल वोट बैंक का खेल नहीं, बल्कि नि:स्वार्थ सेवा का माध्यम भी है. फिलहाल राज्यमंत्री की मदद से अब हैदराबाद की श्रद्धालु महिला हैदराबाद के लिए एयरलिफ्ट (Airlift) की जाएगी.

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की मदद से हैदराबाद की महिला को मिलेगा बेहतर इलाज

क्या है पूरा मामला

दरअसल, प्रयागराज से हैदराबाद लौट रहे डॉ. कीर्ति पामो और उनके परिवार के लिए यह सफर कभी न भूलने वाला बन गया. बीते 24 फरवरी को सतना में उनकी कार भीषण हादसे का शिकार हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. डॉ. कीर्ति पामो को गंभीर चोटें आईं थी, उनके सिर की हड्डी टूट गई. उन्हें तत्काल सतना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी हालत बेहद नाजुक है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाना जरूरी हो गया है. लेकिन, एयरलिफ्ट के बिना यह संभव नहीं है. परिवार इस खर्च को वहन करने में सक्षम नहीं था. लिहाजा, उसने राज्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई थी. 

Advertisement

सीएम मोहन यादव ने भी की है मुलाकात

मुख्यमंत्री से कराई मुलाकात

संयोगवश, रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव रामपुर बघेलान के दौरे पर थे. राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी खुद घायल डॉक्टर के परिवार को लेकर मुख्यमंत्री के पास लेकर पहुंचीं और उन्हें इस गंभीर स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने बिना देर किए तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया. अब डॉ. कीर्ति पामो को एयरलिफ्ट कर उनके घर हैदराबाद भेजा जा रहा है, जहां उनका उन्नत इलाज हो सकेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- आपसी रंजिश पहुंची खेत तक... बदला लेने के लिए सरसों की खेत में लगाई आग, दमकल की गाड़ी पहुंची

Advertisement

जनसेवा की सच्ची परिभाषा

यह घटना सिर्फ एक सडक़ हादसे या एक मदद की कहानी नहीं है, बल्कि यह राजनीति की उस छवि को भी बदलने वाली घटना है, जिसमें अक्सर जनप्रतिनिधियों पर स्वार्थी और वोट बैंक केंद्रित होने के आरोप लगते हैं. मंत्री प्रतिमा बागरी ने यह साबित कर दिया कि असली जनसेवा निस्वार्थ होती है. न जाति देखती है, न धर्म, न प्रदेश, न पहचान. यह कहानी इंसानियत और सच्चे नेतृत्व की मिसाल है, जो यह दिखाती है कि जब कोई सच में मदद करना चाहे, तो कोई भी रुकावट उसके रास्ते में नहीं आती.

ये भी पढ़ें :- Crime News: पिता ने लगाई फांसी तो बेटी ने खाया जहर, भोपाल में डबल सुसाइड के बाद सनसनी

Topics mentioned in this article