एम्स भोपाल में 'खून के दलाल'! 224 लीटर प्लाज्मा चुराकर बेच डाला; इंदौर-महाराष्ट्र में करते थे सप्लाई

भोपाल के AIIMS ब्लड बैंक से 224 लीटर Plasma चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने Blood Bank Scam का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी AIIMS Bhopal से प्लाज्मा चोरी कर Indore और Maharashtra में बेचते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

AIIMS Bhopal Plasma Theft: भोपाल एम्स के प्लाज्मा चोरी मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स (AIIMS) के ब्लड बैंक से करीब 224 लीटर ब्लड प्लाज्मा चोरी किया था.

आरोपी इस प्लाज्मा को इंदौर और महाराष्ट्र में बेच रहे थे. यह खेल लंबे समय से चल रहा था. ये सभी आरोपी एम्स ब्लड बैंक से जुड़े थे.  

224 लीटर प्लाज्मा की कीमत करीब ₹12 लाख 

भोपाल के बागसेवनिया थाना पुलिस प्लाज्मा चोरी मामले की जांच कर रही थी. एडिशनल DCP गौतम सोलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जांच के दौरान आरोपी अंकित से पूछताछ की. अंकित ने अमित जाटव, दीपक पाठक और अन्य आरोपियों के नाम बताए. आरोपियों ने 224 लीटर प्लाज्मा चोरी करने की बात कबूल की, जिसकी कुल कीमत करीब 12  लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने बरामद किए 23 यूनिट प्लाजमा

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 यूनिट प्लाज्मा जब्त कर लिया हैं और उन्हें एम्स भोपाल को वापस सौंप दिया है. अधिकारियों ने बताया कि यह प्लाज्मा चोरी का हिस्सा था, जिसे आरोपी इंदौर और महाराष्ट्र में सप्लाई करने की फिराक में थे.  

Advertisement

CCTV से हुआ पर्दाफाश 

मामले का खुलासा तब हुआ जब एम्स प्रशासन को ब्लड बैंक से लगातार यूनिट्स गायब होने का संदेह हुआ. इसके बाद ब्लड बैंक के अंदर CCTV कैमरे लगाए गए, जिनमें एक आरोपी को प्लाज्मा यूनिट चुराते हुए दिखाई. यह फुटेज सामने आने के बाद एम्स ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर हंगामा! कंधे पर अनाज की बोरी लेकर पहुंचे जीतू पटवारी,  बोले- ये सरकार हत्यारी है

Advertisement

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर बागसेवनिया थाना पुलिस ने ठेके के कर्मचारी और अन्य सहयोगियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में अंकित केलकर (26), अमित जाटव (25), लक्की पाठक (30), दीपक पाठक (35), शाम बडगुजर (27) और करण चव्हाण (25) शामिल है।

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी किसी न किसी रूप में ब्लड बैंक के काम से जुड़े थे. एडिशनल DCP गौतम सोलंकी ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि चोरी किया गया प्लाज्मा किन रास्तों से बाहर भेजा जा रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Sleeper Train: नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन; AC कोच का डिजाइन आया सामने, देखिए वीडियो व फोटो