हनुमना बॉर्डर पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद RTO चेकपोस्ट पर प्रशासन की सख्ती

अवैध वसूली की मांग को लेकर ट्रक पर चढ़े एक व्यक्ति को ट्रक चालक द्वारा कई किलोमीटर तक भगाने का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मऊगंज जिले के हनुमना स्थित एमपी–यूपी बॉर्डर आरटीओ चेकपोस्ट से जुड़े वायरल वीडियो पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. अवैध वसूली की मांग को लेकर ट्रक पर चढ़े एक व्यक्ति को ट्रक चालक द्वारा कई किलोमीटर तक भगाने का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और संयुक्त अमले के साथ आरटीओ चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया.

अवैध वसूली का वीडियो हुआ था वायरल

19 दिसंबर को सोशल मीडिया पर अवैध वसूली का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. कथित तौर पर यह  वीडियो मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना क्षेत्र स्थित यूपी एमपी बॉर्डर चेकपोस्ट का बताया गया. वीडियों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि चेकपोस्ट पर खड़ा एक व्यक्ति ट्रक चालक से जबरन पैसे वसूलने की कोशिश करता है. जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो वह व्यक्ति ट्रक पर चढ़ गया.

इसके बाद ट्रक चालक ने गाड़ी भगा दी और वह व्यक्ति ट्रक के केबिन से लटकता रहा. वीडियो में चालक की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें वह कह रहा है- 'तय पैसा मगबे रे, अब तोके देइत थे पैसा', यानी वह तय पैसे देने की बात कर रहा है. वीडियो के अनुसार, यह घटनाक्रम कई किलोमीटर तक चलता रहा.

NDTV ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

यह वायरल वीडियो NDTV ने प्रमुखता से प्रसारित किया था, जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर सख्ती देखने को मिली. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

कलेक्टर ने आरटीओ चेकपोस्ट पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां तैनात कर्मचारियों की भूमिका की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आने पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चेकपोस्ट पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनिवार्य रूप से वर्दी और नाम प्लेट पहनकर रहें. फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. 

ये भी पढ़े- 

MP News: हनुमना बॉर्डर पर अवैध वसूली का खतरनाक चेहरा, ट्रक पर लटकता दलाल, चालक ने कई किमी तक नहीं रोका

Advertisement