Madhya Pradesh News: ग्वालियर (Gwalior) के स्वर्णरेखा नाले में दो रोज पहले मानव अंग (Human body) मिलने की गुत्थी सुलझने की बजाय अब और उलझती जा रही है. इस मामले में पुलिस (Gwalior Police) पिछले दो दिन से लगातार जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस को तीसरे दिन लाश के पैर का टुकड़ा मिला हैं हालांकि सिर का हिस्सा अभी भी गायब है. इस अज्ञात लाश के मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस इस पूरे मामले में हत्या के एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. जनकगंज थाना के उप निरीक्षक सुरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि अभी भी नाले में तलाशी की जा रही है, जिससे इस मानव शरीर का सिर बरामद किया जा सके. ऐसी आशंका है कि व्यक्ति की हत्या करके शव के टुकड़े किए गए हैं, जिसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंका गया है.
जानवर निकाल लाया पैर का पंजा
शनिवार की सुबह बादाम सिंह के अखाड़ा के सामने एक आवारा जानवर नाले से एक पैर का पंजा निकाल कर लाया और एक घर के बाहर छोड़ गया. लोगों ने जब मानव पैर का पंजा देखा तो दहशत फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि जो पंजा बरामद हुआ है वह बाएं पैर का है. पुलिस ने इस पंजे को भी फॉरेंसिक जांच पड़ताल के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - जबलपुर की लॉ यूनिवर्सिटी का ऐतिहासिक फैसला, छात्राओं को मिलेगी मासिक धर्म की छुट्टी
28 सितम्बर को मिला था मानव धड़
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के राम कुई के पास स्वर्ण रेखा नाले में 28 सितंबर को सबसे पहले मानव शरीर का धड़ मिला था. लोगों ने जब नाले में धड़ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर तत्काल नगर निगम की टीम के साथ कीचड़ में फंसे धड़ को बाहर निकलवाया था. इस दौरान मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वर्णरेखा नाले से डेड बॉडी के आधे धड़ को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
ये भी पढ़ें - Raisen: फोटो खिंचने के बाद दिए गए पट्टे लिए गए वापस...अनोखा मामला आया सामने