मध्यप्रदेश में आगामी महीनों में होने वाले चुनाव से पहले सियासत की गलियों में हलचल तेज है. इसी कड़ी में तमाम राजनीतिक पार्टियां कथा वाचकों का सहारा लेती भी दिख रही हैं. गौरतलब है कि छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश की राजनीति का केंद्र बन चुका है जो कमलनाथ का गढ़ है और बीजेपी उनकी घेराबंदी में लगी है. ऐसे में कमलनाथ अपने गढ़ को बचाने के लिए 'सॉफ्ट हिंदुत्व' की राह पर चलते नजर आ रहे हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ लगभग एक महीने में दूसरी बार अपने गढ़ में कथा करवा रहे हैं.
राम कथा के बाद प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा के बाद कमलनाथ सिमरिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का आयोजन करवा रहे हैं. कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंगलवार को सिमरिया स्थित 101 फीट ऊंचे सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से भी बातचीत की.
कथा शुरू होते ही बन रहे बारिश के योग
पंडित प्रदीप मिश्रा पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ सिमरी हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ शिव कथा कर रहे हैं और बारिश काफी अच्छी बात है. अब आप देखिए, इतने दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश नहीं हो रही थी लेकिन जैसे ही छिंदवाड़ा में शिव तत्व की कथा शुरू हो रही है बारिश के योग बनने लगे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा पहले से ही शिव और शक्ति की आराधना से जुड़ा हुआ क्षेत्र रहा है. यहां पर साधु-संत और सन्यासी हमेशा आते रहे हैं. ऐसे में इसका अलग महत्व है.
कथा में शामिल हुए कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ
सिमरिया में आयोजित शिव महापुराण कथा का आयोजन कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ करवा रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा से पहले कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा का मंच पर अभिवादन करते हुए कहा, 'आज का दिन एक ऐसा दिन है कि जब हमारे प्रदेश के किसान आसमान की तरफ देख रहे हैं. जैसे ही आपके चरण पड़े, आसमान में देखिए बादल आ गए हैं.'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा, 'आप एक आश्वासन दीजिए कि आप छिंदवाड़ा आते रहेंगे. छिंदवाड़ा को आप गोद ले लीजिए यह एक बहुत बड़ा जिला है. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 40 साल से छिंदवाड़ा वासियों के प्यार और विश्वास के दम पर चुनाव जीत रहा हूं. छिंदवाड़ा जिला भगवान शिव की पावन धरा है. इस धरती पर हरी और हर का मिलन हुआ था. छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा भगवान शिव के मंदिर हैं.'
ये भी पढे़ं-आगर मालवा : बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने की दो युवकों की हत्या