सागर में पूर्व MLA के बंगले पर चार मगरमच्छों का रेस्क्यू करने पहुंची टीम, अब कोर्ट के रुख का इंतजार

Crocodiles Rescue Operation : सागर के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश राठौर के बंगले पर रविवार को आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी. छापे के दौरान पूर्व विधायक के घर पर 4 मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार को उत्तर वन मंडल की टीम और रानी दुर्गावती अभ्यारण्य का रेस्क्यू दल राठौर के बंगले पर पहुंचा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सागर के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश राठौर के बंगले पर छापे के बाद मगरमच्छों का रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम.

Sagar IT Raid :  मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर निकल कर आई है. बता दें, बीते दिन आयकर विभाग की टीम ने बीजेपी के पूर्व विधायक (बंडा) हरवंश सिंह राठौर के घर में छापा मारा था. इस खबर के बाद से शहर में राठौर को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. पूर्व विधायक के घर में छापेमारी के बाद शुक्रवार को एक नई जानकारी सामने ये आई कि वन विभाग की टीम मगरमच्छों का रेस्क्यू आपरेशन करने बंगले पर पहुंची है.

दो मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया

मिली जानकारी के अनुसार, सागर के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले पर आज उत्तर वन मंडल और रानी दुर्गावती अभ्यारण्य की टीम भी पहुंची है. दो मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया है. दो पानी के अंदर हैं. पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा- आईटी के रेड के बाद वन विभाग ने मगरमच्छ अपने कब्जे में ले लिए है. मगरमच्छ मिलने के मामले में वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. माननीय न्यायालय से मार्गदर्शन मांगा है, यदि मगरमच्छ स्वस्थ होंगे, तो उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा.वरना कुछ देर उन्हें देख-रेख में रखा जाएगा.चार मगरमच्छ को मेडिकल जांच के बाद रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा. 

Advertisement

जानें क्या बोले-  डीएफओ चंद्रशेखर

वहीं, इस मामले में उत्तर वन मडल के डीएफओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि चार मगरमच्छों होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची, दो मगरमच्छों का रेस्क्यू कर लिया गया. दो मगरमच्छों के पानी में होने से अभी रेस्क्यू नहीं हो किया जा सका है.सुबह तक कर लिया जाएगा. इस पर अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया. न कोई पीओआर काटी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IT Raid: बीजेपी के पूर्व MLA हरवंश सिंह और राजेश केशरवानी के ठिकानों पर रेड जारी, 155 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा

Advertisement

करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा

IT की इस छापामार कार्रवाई में करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ था. टीम ने आभूषणों को भी जब्त किया है. तीन करोड़ रुपये की नकदी भी मिली है. सूत्रों कि मानें तो हरवंश सिंह राठौर के साथ बीड़ी का कारोबार करने वाले केशरवानी ने भी बड़े पैमाने पर करोड़ों की टैक्स चोरी की है. 

ये भी पढ़ें- MP के इस जिले में बनेगा सियाराम बाबा का समाधि स्थल, CM यादव ने किए अंतिम दर्शन