Advocate Police Fight: इंदौर की घटना पर प्रदेश के पुलिस वालों में भी रोष, सोशल मीडिया पर ऐसे चलाया विरोध कैंपेन

Indore Advocate Police Fight: इंदौर में वकीलों द्वारा पुलिस की पिटाई के बाद पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मियों में रोष नजर आ रहा है. घटना का विरोध जताते हुए पूरे प्रदेश के पुलिस वालों ने सोशल मीडिया पर अनोखा कैंपेन चलाया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एमपी के कई थाना प्रभारियों ने इंदौर मामले का जताया विरोध

Indore Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले में बीते दिनों पुलिस के साथ कुछ वकीलों ने पिटाई की थी. इस घटना में पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसको लेकर एमपी के सभी कर्मियों का सोशल मीडिया (Social Media Campaign) पर विरोध कैंपेन देखने को मिला है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर बड़े पैमाने पर प्रदेश के कई थाना प्रभारियों ने ब्लैक डीपी और स्टेट्स लगा ली है.

कैलाश मकवाना से करेंगे मुलाकात

इंदौर की घटना में अपना विरोध जताने के लिए प्रदेश के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी डीपी काली कर ली है. ऐसा पहली बार है, जब पुलिसकर्मी खुलकर किसी मुद्दे का विरोध कर रहे हैं. पुलिस वालों का कहना है कि वे पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना से इस मामले को लेकर मुलाकात करेंगे. मऊगंज से लौटते ही मकवाना से बड़े पैमाने पर थाना प्रभारी ने मिलने का समय मांगा है.

ये भी पढ़ें :- मऊगंज हिंसा का पहले ही बन चुका था मास्टर प्लान! सरपंच, पूर्व सरपंच सहित 3 गिरफ्तार, 15 लोग हिरासत में 

क्या हुआ था इंदौर में

इंदौर में होली के दिन वकीलों ने सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. उन्होंने दो घंटे तक पुलिस के खिलाफ विरोध किया. इस दौरान वकीलों ने पुलिस वालों की पीटाई भी की. हाईकोर्ट चौराहे पर पूरी तरह से इस दिन चक्का जाम रहा. जाम की वजह से लोग काफी देर तक परेशान रहे. इसमें पुलिस वालों के साथ की गुंडागर्दी का विरोध करने के लिए थाना प्रभारियों ने सोशल मीडिया पर डीपी काली कर ली है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- इंदौर की पुलिस और वकीलों में तनातनी क्यों ? सोशल मीडिया पर लगा रहे काली DP