Pachmarhi Rock Climbing Challenge 2025: मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन (Adventure Tourism in MP) को बढ़ावा देने और एडवेंचर प्रेमियों (Adventure Lovers) के लिए नया एक्सपीरियंस देने के उद्देश्य से पहले पचमढ़ी रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज (First Pachmarhi Rock Climbing Challenge) 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) और मोस्टेच एस्केप्स संस्था के सहयोग से 10 से 19 जनवरी, 2025 तक जटाशंकर हिल (Jatashankar Hills), पचमढ़ी (Pachmarhi) में किया जा रहा है. आइए जानते हैं यहां क्या कुछ होगा.
विजेता को मिलेगा एक लाख रुपए का ईनाम
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड हमेशा पर्यटकों के लिए नई और आकर्षक गतिविधियां स्थापित करने के लिए जाना जाता है. इस पहल के तहत आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में पहला है. इस आयोजन में देशभर से रॉक क्लाइम्बिंग के शौकीन भाग लेंगे. आयोजन में इंडियन माउंट्रेनिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है.
इस आयोजन से प्रतिभागी सतपुड़ा की मनमोहक रेंज का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे. 30 से ज्यादा प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें ज्यादातर प्रतिभागी, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद और मुंबई से है. अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म की लिंक (www.mptourism.com/pachmarhi-climbing-challenge.htm) पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Adventure Tourism in MP: 25 सुपर बाइकर्स देखेंगे 'देश का दिल', राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 का ये है पूरा शेड्यूल
यह भी पढ़ें : Adventure Tourism: MP में 8 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल, 50वां खजुराहो डांस फेस्टिवल भी होगा खास
यह भी पढ़ें : Satna Airport: खत्म हुआ इंतजार, सतना एयरपोर्ट तैयार, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से कर सकेंगे हवाई सफर
यह भी पढ़ें : Pachmarhi Mahotsav: पचमढ़ी में 7 दिनों तक ले सकेंगे एडवेंचर एक्टिविटीज व कल्चरल प्रोग्राम्स का मजा, ऐसा है शेड्यूल