एमपी के इस जिले में अदाणी फाउंडेशन ने की मोबाइल हेल्थ यूनिट सेवा की शुरुआत; मिलेगी राहत

Mobile Health Unit Service : अनूपपुर वासियों के लिए खुशखबरी है.अदाणी फाउंडेशन ने जिले वासियों के लिए मोबाइल हेल्थ यूनिट की सेवा शुरू की है. यह सेवा विशेष रूप से परियोजना क्षेत्र के छतई, उमरदा, गुलिदांड और कोठी पंचायतों के ग्रामीणों को लाभान्वित करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अदाणी फाउंडेशन की बड़ी पहल, अनूपपुर में मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट की सेवा शुरू.

Mobile Health Unit Service In Anuppur : अदाणी फाउंडेशन ने सकारात्मक सामाजिक पहल की अनुपपुर जिले में शुरुआत की है. बता दें, अदाणी पावर अनूपपुर थर्मल एनर्जी एम.पी. प्रा. लि. द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट (MHCU) सेवा का शुभारंभ किया गया. यह सेवा विशेष रूप से परियोजना क्षेत्र के छतई, उमरदा, गुलिदांड और कोठी पंचायतों के ग्रामीणों को लाभान्वित करेगी. कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने किया. उन्होंने इस पहल को ग्रामीण अंचलों के लिए सेहत की सौगात बताया. इस सविधा के बाद ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान होगी.

निःशुल्क इलाज, परामर्श और दवाएं मिलेंगी - मंत्री जायसवाल 

शुभारंभ समारोह में उपस्थित मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मोबाइल हेल्थ यूनिट से ग्रामीणों को उनके गांव में ही निःशुल्क इलाज, परामर्श और दवाएं मिलेंगी. इससे उन्हें जिला अस्पताल या दूर-दराज के केंद्रों तक नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास वास्तव में समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने की मिसाल है. उन्होंने अदाणी फाउंडेशन के सामाजिक दायित्व को सराहते हुए इसे अनुकरणीय बताया है.

Advertisement

अदाणी फाउंडेशन की सामाजिक प्रतिबद्धता

अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह मोबाइल यूनिट हर सप्ताह चयनित ग्रामों में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाएगी, जहां प्राथमिक जांच, डॉक्टरी परामर्श, निःशुल्क दवाइयां और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम होंगे. फाउंडेशन पहले से ही शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम चला रहा है और आगे भी स्थानीय जरूरतों के अनुरूप योजनाएं विकसित की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ICC Ranking 2025: क्रिकेट के इन फॉर्मेट्स में भारतीय टीम फिर अव्वल, ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में बादशाहत बरकरार

Advertisement

गांवों में सशक्त स्वास्थ्य तंत्र की दिशा में कदम

यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस और दूरगामी प्रयास है. इससे न सिर्फ हजारों ग्रामीणों को उपचार मिलेगा,बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी. इस यूनिट की नियमित उपस्थिति से ग्रामीणों में समय रहते बीमारी की पहचान और इलाज संभव हो सकेगा, जो ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली की बड़ी चुनौती रही है.

ये भी पढ़ें- BSC सेकेंड ईयर परीक्षा का प्रश्न, 'रानी दुर्गावती का 'मकबरा कहां है?' भड़के छात्र और इतिहासप्रेमी