MP News: सीधी में खाकी की जांच में फंसा इंटरस्टेट गिरोह, लाखों रुपये की इमारती लकड़ी के साथ ट्रक जब्त

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी में लकड़ी चोर गिरोह पर पुलिस ने नकैल कसी है. कोतवाली थाना अंतर्गत कुचवाही के पास देर रात पुलिस ने  23 लाख 50 हजार रुपये कि कीमती इमारती लकड़ी के साथ ट्रक को जब्त किया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
सीधी में खाकी के फेर में फंस गया इंटरस्टेट गिरोह! लाखों रुपये की इमारती लकड़ी के साथ ट्रक जब्त.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  की सीधी ( Sidhi) कोतवाली पुलिस ने रात्रि के समय संदेह के आधार पर एक ट्रक (Truck)  की जांच पड़ताल की. जिसमें अवैध इमारती लकड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. ट्रक सहित इमारती लकड़ी को जब्त कर लिया गया.

दस्तावेज संदिग्ध लगने पर पूछताछ की

बताया गया कि ट्रक क्रमांक यूपी 76 टी 9510 को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में कोतवाली थाना अंतर्गत कुचवाही के समीप देर रात रुकवा कर चेकिंग की. तो ट्रक मोटी पीली पन्नी से ढका पाया गया. जिसको खुलवाने पर उसमे इमारती लकड़ियां लोड़ थी. निरीक्षण के दौरान वाहन चालक के द्वारा लकड़ियों के संबंध में दिखाया गया दस्तावेज संदिग्ध लगने पर पूछताछ की गई.  

वन विभाग सीधी को सूचित किया

बाद में पता चला कि वाहन में लोड काष्ठ अवैध एवं चोरी का है. जिसके चलते वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत परिवहन अनुज्ञा पत्र में वन परिक्षेत्र अधिकारी बैढ़न जिला सिंगरौली के हस्ताक्षर और पदमुद्रा बनाई गई थी. अवैध परिवहन के शंका के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वन विभाग सीधी को सूचित किया गया.

परिवहन के लिए बनाया फर्जी दस्तावेज

आरोपियों द्वारा इमारती लकड़ी के परिवहन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाया गया था. वन विभाग सीधी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त परिवहन अनुज्ञा पत्र फर्जी है. इसके बाद वन विभाग की कार्रवाई के बाद थाना कोतवाली में शासकीय अभिलेख को कूटरचित ढंग से बनाने के कारण वाहन मालिक उभेंद्र पिता सत्यराम सिकंदरपुर समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है. वाहन को राजसात करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है.

Advertisement

राजसात करने की कार्रवाई प्रस्तावित

भुद सिवारा खास उत्तर प्रदेश एवं उनके सहयोगी पीपी सिंह पिता ऋषिपाल सिंह यादव उम्र 34 वर्ष ग्राम बुद्धि नमला, मा. खेड़ा, किसनी खाम, थाना उसहैत, तहसील दातागंज, पोस्ट कटरा, सआदतगंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश एवं वाहन खलासी मनोज कुमार यादव पिता सोनेलाल यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम मनसा नगला पोस्ट लिलवन, तहसील दातागंज, थाना उसहैत जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के विरुद्ध धारा 379, 420, 467, 468 एवं 34 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है. वाहन को राजसात करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है.

ये भी पढ़ें- Indore News: जिस बेटे को पिता ने बुढ़ापे का सहारा समझ कर नाजों से पाला, उसी ने कर दिया बाप का कत्ल

Advertisement

टीआई ने कहा नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज

कोतवाली टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि रात के समय एक ट्रक वाहन को संदेह के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई. जिसमें पीले पन्नी के नीचे अवैध इमारती लकड़ी पाई गई. दस्तावेज वैध नहीं होने के कारण तीन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वाहन को कोतवाली में खड़ा कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Bhilai Steel Plant: फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की रखी गई आधारशिला, एक साल में बनाने लगेगा इतने मेगावाट बिजली

Advertisement