Fake Registry : फर्जी रजिस्ट्री केस में बड़ा एक्शन, सात आरोपियों पर FIR दर्ज; ऐसे कराया था पंजीयन

Fake Registry : फेक रजिस्ट्री मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जाली दस्तावेज से पंजीयन कराने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की गई है. सात लोगों पर FIR दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Action In Fake Registry : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में फर्जी रजिस्ट्री के कई मामले सामने आते रहें हैं. लेकिन रविवार को एक फर्जी रजिस्ट्री मामले में सब रजिस्ट्रार सहित 07 लोगों पर ईशागढ थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. दरअसल, देखा जाए तो नईसराय तहसील क्षेत्र में फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है.

मढ़ना खिरिया गांव में एक किसान की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है. एसडीएम के आवेदन पर पटवारी विक्रांत भोंसले की शिकायत पर ईसागढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

आधार कार्ड और अन्य प्रमाण-पत्र संदिग्ध 

इस मामले में उप पंजीयक समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर छलपूर्वक रजिस्ट्री करवाई थी. एफआईआर में क्रेता सुरेश रघुवंशी, गवाह दीपसिंह भील और सूरसिंह भील, उप पंजीयक अजय प्रकाश लोधी, हिमांशु सोनी और भोलू उर्फ मोहित चतुर्वेदी का नाम शामिल है. एक अज्ञात व्यक्ति को सूका जाटव के नाम से विक्रेता बनाया गया था. जांच में पाया गया कि रजिस्ट्री में उपयोग किए गए आधार कार्ड और अन्य प्रमाण-पत्र संदिग्ध हैं.

ये भी पढ़ें-  एनर्जी कैप्सूल लेता और ब्रांडेड जूते पहनता था 10 करोड़ का इनामी बसवाराजू, एनकाउंटर के बीच पूरा गांव खाली

Advertisement

कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद एक्शन

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ मध्यप्रदेश वीएनएस अधिनियम 2023 की धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338 और 340(2) के तहत मामला दर्ज किया. यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद तहसील नईसराय ने संबंधित दस्तावेजों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ईसागढ़ के माध्यम से पुलिस को सौंपा. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- आखिर MP में बहन - बेटियां कब सुरक्षित रहेंगी ? खंडवा रेप केस मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा 

Advertisement