देवास में मेरठ जैसे कांड से सनसनी, ड्रम में डुबोकर मारा, बेडशीट में लिपटी मिली युवती की लाश; आरोपी ने बताई वजह

Dewas Girl Murder Case: देवास जिले के वैशाली एवेन्यू में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने युवती की हत्या कर दी और शव बेडशीट में लपेटकर फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dewas Drum Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का नीले ड्रम का केस (Meerur Blue Drum Case) काफी चर्चा में रहा था, जिसकी कहानी सभी जानते हैं कि कैसे मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर नीले ड्रम में लाश को डाल दी, ड्रम में ही सीमेंट डालकर उसे दफना दिया. यह मामला बहुत ही खौफनाक था, जो पहली बार ही कभी इस तरह का केस सुनने सामने आया था और देशभर में खूब चर्चा हुई. अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, लेकिन इस बार युवक ने युवती को पानी भरे ड्रम में डुबोकर मारा था. फिर हाथ-पैर बंधी लाश को बेडशीट में लपेटकर फरार हो गया.

आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, यह सनसनीखेज मामला देवास जिले के वैशाली एवेन्यू का है. पुलिस के अनुसार, वैशाली एवेन्यू इलाके की रहने वाली लक्षिता चौधरी 29 सितंबर को अपने घर से कॉलेज जाने का कहकर निकल गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन और पूछताछ के बाद जब पता नहीं चला तो परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

जांच में पुलिस को पता चला कि युवती की मोनू उर्फ मनोज चौहान से दोस्ती थी. 29 सितंबर को ही आरोपी ने परिजनों को गुमराह भी किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह युवती के साथ कहीं जा रहा है. इसके बाद 1 सितंबर (बुधवार) को मोनू ने युवती के परिजनों को मैसेज कर बताया कि वह लक्षिता की हत्या कर चुका है और शव उसके कमरे में है.

गरबा के कपड़ों में थी युवती

पुलिस वैशाली एवेन्यू स्थित किराए के मकान में पहुंची, जहां ताला लगा हुआ था. जब ताला तोड़कर अंदर देखा तो ड्रम के पास बेडशीट में युवती का शव बेडशीट से लिपटा पड़ा था. उस समय लक्षिता गरबा की पोशाक में थी.

Advertisement

पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि वह युवती का दोस्त था, लेकिन लक्षिता किसी और के संपर्क में आ गई थी. इसी को लेकर गुस्से में उसने उसकी हत्या कर दी. उसके बाद फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- माता-पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, हत्याकांड को परिवार के 23 लोगों ने दिया अंजाम; मामला जान उड़ जाएंगे होश

Advertisement

ड्रम में डुबोकर मारा

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लक्षिता से मारपीट की, फिर उसके हाथ-पैर बांधे और पानी भरे ड्रम में डुबो-डुबोकर मार डाला. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली देवास श्याम चंद्र शर्मा का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर भेजा और आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. मृतका के पिता किशोर चौधरी ने कहा कि सिरफिरे ने उसकी बेटी को बेवजह मार डाला. परिजनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है.

Advertisement