मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अचानक से मोबाइल फटने से हादसा हो गया जिसमें मोबाइल का इस्तेमाल कर रही महिला बुरी तरह से झुलस गई. आनन फानन में परिजनों ने महिला को अस्पताल भर्ती कराया महिला की हालत को देखते हुए मेडीकल कालेज शहडोल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है. खबर के मुताबिक, महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड की है.
मोबाइल फटने से हुआ हादसा
यहां के भेजरी में मोबाइल फटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले में पुष्पराजगढ़ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को महिला ने अपने सीने पर जीओ कंपनी का मोबाइल रखा हुआ था और अपने घरेलू कार्य कर रही थी. इसी बीच फोन अचानक से फट गया, जिसकी चपेट में आने से महिला का सीना गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. महिला की हालत नाजुक और गंभीर होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें: MP: इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए बर्बरता - मज़दूर के उतारे कपड़े, और फिर... VIDEO हुआ VIRAL
महिला की हालत नाजुक
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान मीना रजक (55) के रूप में हुई है. वहीं इस घटना के बाद परिजन भी हैरान है कि मोबाइल अचानक कैसे फट गया? खबर लिखे जाने तक इस मामले में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. साथ ही परिजनों का कहना है कि जब तक महिला कुछ नहीं बताती तब तक हमें भी ज़्यादा नहीं पता कि मोबाइल कैसे फटा. बता दें कि अनूपपुर जिला चिकित्सालय के डियूटी डॉ ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल वहां से मेडीकल कालेज शहडोल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें - CM की कुर्सी जाने के बाद अब भूपेश बघेल की विधायकी पर भी मंडराया खतरा, हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस'