जब 'सोने की थाली' में रिश्वत देने 'सोने की ईंट' और कैश लेकर पहुंच गए AAP के कार्यकर्ता, जानें क्या है पूरा मामला

Madhya Pradesh AAP: आम आदनी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिवहन विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने गरीब वाहन चालकों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप ने सांकेतिक सोने की थाली और रिश्वत का किया विरोध-प्रदर्शन.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता सोने की थाली में नकली सोने-चांदी के बिस्किट और नकद रुपये लेकर पहुंचे. यह प्रतीकात्मक भेंट परिवहन विभाग को दी गई. आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभाग इसी तरह अवैध वसूली कर ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा है. प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी हुई. जनसुनवाई में आए लोग भी यह दृश्य देखने जुट गए. बाद में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में परिवहन विभाग को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है. इसी कारण चेकपोस्टों पर गरीब वाहन चालकों से डंडे के दम पर अवैध वसूली की जाती है. आप 2013 से इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से विरोध कर रही है.

पार्टी की शिकायत पर हुआ था केस

पार्टी की शिकायत पर ही तत्कालीन कलेक्टर नंद कुमाराम और एसपी तरुण नायक के निर्देश पर नयागांव चेकपोस्ट पर छापा पड़ा था. वहां से अवैध वसूली में उपयोग हो रहे होलोग्राम युक्त स्टिकर जब्त किए गए थे. चेकपोस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों पर केस भी दर्ज हुआ था.

मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

अब जानकारी मिली है कि पुलिस ने इस केस में क्लोजर रिपोर्ट लगाकर मामला बंद कर दिया है. इससे साफ होता है कि अवैध वसूली के तार कितनी ऊंचाई तक जुड़े हैं. इसी तरह भोपाल में परिवहन विभाग के हवलदार सौरभ शर्मा के यहां से करोड़ों रुपये की संपत्ति और सोना जब्त हुआ है. एक छोटे कर्मचारी के पास इतनी संपत्ति मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़े अधिकारी और नेता कितनी अवैध संपत्ति के मालिक होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Damoh Doctor Case: 'मौत का सौदागर' डॉक्टर को लेकर एक और खुलासा, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के हस्ताक्षर वाली डिग्री निकली फर्जी

सौरभ शर्मा जैसा बताया केस

आप ने इसे सौरभ शर्मा केस बताया और कहा कि वह तो सिर्फ एक कठपुतली है. आप ने 8 जनवरी को पूरे प्रदेश में इस केस की सीबीआई, ईडी और न्यायिक जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे थे. चेतावनी दी थी कि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन होगा, लेकिन सरकार ने जांच नहीं कराई. उल्टा ग्वालियर में प्रदर्शन कर रहे 24 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर दिया.

Advertisement

आप प्रवक्ता इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन में सौरभ शर्मा केस की निष्पक्ष जांच, जावद केस को दोबारा खोलने और ग्वालियर में दर्ज केस वापस लेने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- बिना ब्याज के लोन लेकर संपन्न हो रहे किसान, फसल बेचकर वापस कर देते पैसा; जानिए कैसे मिल रही मदद

Advertisement
Topics mentioned in this article