आधार अपडेशन सिस्टम में बड़ा फर्जीवाड़ा: क्लोन बायोमेट्रिक बनाकर ऑपरेटर ID हो रही थी इस्तेमाल

Balaghat Madhya Pradesh: बालाघाट में पुलिस ने आधार अपडेट सिस्टम में फर्जी क्लोन बायोमेट्रिक बनाकर ऑपरेटर सिस्टम का दुरुपयोग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी लंबे समय से कई केंद्रों का अवैध संचालन कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्‍य प्रदेश बालाघाट जिला पुलिस ने आधार अपडेट सिस्टम से जुड़े एक बड़े साइबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. भरवेली निवासी मोहसिन खान को ऐसे नेटवर्क का संचालन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें वह फर्जी बायोमेट्रिक क्लोन बनाकर विभिन्न अधिकृत ऑपरेटरों की पहचान का दुरुपयोग कर रहा था.

बालाघाट पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने कियोस्क सेंटर से आधार अपडेशन मशीनों का अवैध संचालन करता था, जबकि नियमों के मुताबिक मशीनें उसी व्यक्ति द्वारा संचालित होनी चाहिए जिसके नाम पर UIDAI से अनुमति मिली हो.

आरोपी ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों के नाम पर अनेक आधार सेवा केंद्रों के टेंडर हासिल किए और बाद में उन मशीनों और लॉग-इन सिस्टम को अपने कब्जे में रख लिया.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने अधिकृत ऑपरेटरों की उंगलियों के निशान की क्लोन कॉपी बनाई और उन्हीं डिजिटल फिंगरप्रिंट की मदद से सिस्टम में प्रवेश कर आधार अपडेट करता था.

Advertisement

जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इस फर्जी तरीके से बड़ी संख्या में आधार अपडेट कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया है. बालाघाट एडीएसपी निहित उपाध्याय के अनुसार, जब्त डिवाइस, हार्ड डिस्क और डेटा की फोरेंसिक जांच शुरू हो चुकी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है.
 

Read Also: अद्भुत घटना: 57 साल की हथिनी अनारकली ने पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्म दिए जुड़वां बच्‍चे, कैसे हुआ यह चमत्कार? 

Read Also: शहीद आशीष शर्मा के भाई को SI की नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए, गांव में बनेगा पार्क व स्टेडियम

Advertisement

Read Also: Parali Burning MP: मध्य प्रदेश बना पराली जलाने का नया हॉटस्पॉट, पंजाब-UP क‍िस नंबर पर?