MP Drug Factory Raid: राजधानी भोपाल में छापेमारी में एक फैक्टरी से से हुई 1800 करोड़ रुपए के ड्रग को बरामदगी को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने मध्य प्रदेश सरकार पर हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अब माफियाओं का प्रदेश बन चुका है. रविवार को हुई छापेमारी में करीब 907 किलो एमडी ड्रग मिला था.
छापेमारी में एनसीबी ने जब्त किया 1800 करोड़ रुपए से अधिक का ड्रग
गौरतलब है रविवार को एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर राजधानी की एक ड्रग फैक्टरी से 1800 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद की थी. NCB ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में स्थित फैक्ट्ररी पर छापेमारी के दौरान 1800 करोड़ रुपए बाजार कीमत के एमडी ड्रग बरामद किया था और मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि भोपाल पुलिस को इस पूरी कार्रवाई से दूर रखा गया था.
एमडी ड्रग मामले में सजा काट चुका है आरोपी सान्याल प्रकाश बाने
रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल के बगरोदा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्टरी पर छापेमारी की कार्रवाई एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ बेहद गुपचुप तरीके से किया. गुजरात के अधिकारी ड्रग फैक्टरी तक बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों में पहुंचे थे. गिरफ्तार आरोपी सान्याल प्रकाश बाने 2017 में भी मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
एनसीबी और गुजरात एटीएस तलाश रही है ड्रग रैकेट के फुटप्रिंट
एनसीबी और गुजरात एटीएस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और अवैध रूप से उत्पादित मेफेड्रोन (एमडी) के व्यापार के फुटप्रिंट तलाश कर रही है. मसलन, अवैध रुप से उत्पादित मेफेडोन कहां और किसे बेचा गया, उन्हें वित्तीय आय कैसे प्राप्त हुई और इसमें अन्य कौन-कौन लोग शामिल हैं. बता दें, पांच साल तक जेल में सजा कर लौटे आरोपी सान्याल ने जेल रिहा होने के बाद साथी अमित चतुर्वेदी के साथ मिलकर अवैध ड्रग का कारोबार शुरू किया था.
मध्य प्रदेश से पहले पंजाब में भी बरामद हुई 10 करोड़ की कोकीन
उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश से पहले पंजाब से भी 10 करोड़ की कोकीन बरामद की गई थी. पता चला था कि ड्रग सप्लाई सिंडीकेट में शामिल आरोपियों को दुबई और UK से बड़ी खेप सप्लाई करने का टारगेट मिला था. पंजाब में उक्त कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की थी, जहां क फोर्च्युनर कार और करीब 10 करोड़ की कोकीन की खेप बरामद हुई थी.
दिल्ली में भी हुआ 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़
इससे पहले, दिल्ली में भी 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया को गिरफ्तार करने के लिए उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया. अवैध ड्रग कारोबार में शामिल आरोपी और ड्रग माफिया वीरेंद्र विदेश में बैठकर ड्रग्स का कारोबार चलाता है.
ये भी पढ़ें-भोपाल से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, NCB और ATS गुजरात की संयुक्त टीम ने मारा छापा, 2 गिरफ्तार