सीआरपीएफ जवानों से भरी बोलेरो पलटी, 1 जवान की मौत, 4 जवानों की हालत गंभीर

CRPF Soldier Accident: नक्सल प्रभावित मछूरदा चौकी में तैनात 7 बी कंपनी के CRPF जवान सर्चिंग के लिए बोलेरो वाहन से निकले थे, लेकिन बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई है. 22 वर्षीय धमतरी निवासी सीआरपीएफ कांस्टेबल तारकेश्वर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CRPF Soldier Death: बालाघाट जिले में सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के जवानों से भरा एक बोलेरो रविवार को अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई जबकि 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए गोदिया ले जाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. 

नक्सल प्रभावित मछूरदा चौकी में तैनात 7 बी कंपनी के CRPF जवान सर्चिंग के लिए बोलेरो वाहन से निकले थे, लेकिन बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई है. 22 वर्षीय धमतरी निवासी सीआरपीएफ कांस्टेबल तारकेश्वर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र के गर्राटोला के पास हुआ हादसा

रिपोर्ट के मुताबिक हादसा बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र के गर्राटोला के पास हुई. सीआरपीएफ के जवान बोलेरो पर सवार होकर रविवार सुबह मछुरदा एरिया डामिनेशन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बोलेरो रास्ते में पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास पलट गई. जिसमे एक जवान की मौत हो गई और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

धमतरी का निवासी था शहीद CRPF 7 BN डी कंपनी जवान तारकेश्वर

सड़क दुर्घटना में मारे गए जवान का नाम तारकेश्वर हैं. 22 वर्षीय सीआरपीएफ 7 BN डी कंपनी के जवान तारकेश्वर टी धमतरी के निवासी हैं, जबकि दुर्घटना में घायल हुए जवानों के नाम क्रमशः एएसआई यदुनंदन पासवान,  इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई बिरजू दास, आर. राकेश यादव हैं.

ये भी पढ़ें-'सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की रेकी का पैटर्न एक', मुंबई क्राइम ब्रांच ने उज्जैन समेत 3 जगहों पर भेजी टीम

Advertisement