गुना के दीपक शर्मा ने एशिया कप में दिखाया दम, दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान

Guna News: गुना के दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने पीपुल्स आर्मरेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, प्रो पंजा लीग एवं एशियन आर्मरेसलिंग फेडरेशन द्वारा मुंबई में आयोजित 7th एशिया पैरा आर्मरेसलिंग कप 2024 में दो कांस्य पदक अपने नाम किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Guna News: गुना के दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने पीपुल्स आर्मरेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, प्रो पंजा लीग एवं एशियन आर्मरेसलिंग फेडरेशन द्वारा मुंबई में आयोजित 7th एशिया पैरा आर्मरेसलिंग कप 2024 में दो कांस्य पदक अपने नाम किया. 

19 से 27 अक्टूबर तक आयोजित  एशिया पैरा आर्मरेसलिंग कप 2024 में दीपक शर्मा ने 75 किलोग्राम वर्गभार में लेफ्ट और राइट हैंड से दो कांस्य पदक जीते. इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 देशों ने भाग लिया था.

मेहनत से मिली सफलता

दीपक शर्मा गुना शहर के सामान्य परिवार से आते हैं और उन्होंने अपने बल बूते पर आज इस मुकाम को हासिल किया है. दीपक की इस कामयाबी पर उनके माता-पितकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. अपने बेटे की इस सफलता पर वे भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. बता दें कि दीपक ने गुना में ही रहकर लगातर ट्रेनिंग की. उन्होंने सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम को 4:00 बजे तक ग्राउंड में अपना पसीना बहाया. 

दिग्विजय सिंह ने दी शुभकामनाएं 

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें दीपक ने गुना जिले का नाम रोशन किया. गुना कलेक्टर सतेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने भी दीपक शर्मा को उनकी इस सफलता पर बधाई दी. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दीपक शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपक शर्मा से गुना जिले के युवा प्रेरणा लेकर जिले का नाम रोशन करें. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ना आवास, ना शौचालय... केंद्रीय मंत्री ने सुनी अपनी मौसी की व्यथा, सब्जी बेचकर करती हैं गुजारा

Topics mentioned in this article