यू आर सस्पेंडेड... नीमच में एक साथ 6 शिक्षकों को आया कॉल, मचा हड़कंप

Fake Calls Scam in Neemuch: मध्य प्रदेश के नीमच में एक साथ 6 प्राइमरी शिक्षकों को फर्जी कॉल आए, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. स्कूल में घोटाले का डर दिखाकर शिक्षकों को निलंबित करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fake Calls Scam in Neemuch Goverment School: मध्य प्रदेश के नीमच में सोमवार को एक साथ 6 प्राइमरी शिक्षकों को फर्जी कॉल आए. स्कूल में घोटाले का डर दिखाकर उन्हें निलंबित करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की गई. सभी शिक्षक जिला मुख्‍यालय स्थित बीआरसी केंद्र पहुंचे तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. जब सभी ने आपबीती सुनाई तो खुलासा हुआ कि कोई फर्जी व्‍यक्ति है, जो अलग-अलग मामलों का हवाला देकर शिक्षकों को धमका रहा है. बदमाश किसी शिक्षक से 10 हजार तो किसी से 15 हजार रुपये की मांग की थी.

हालांकि कुछ शिक्षक घबराकर रुपये देने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन समय रहते शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उन्‍हें अलर्ट किया.

नीमच में एक साथ 6 शिक्षकों को फर्जी कॉल

दरअसल, सोमवार की सुबह अलग अलग मोबाइल नंबर से 5 स्कूलों के 6 शिक्षकों को फर्जी कॉल आये हैं. फर्जी कॉलर ने धमकाते हुए कहा कि वो राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से बोल रहा है. उसने किसी को निर्माण में गड़बड़ी तो किसी को स्कूल लेट आने की शिकायत प्राप्त होने का हवाला देकर सस्पेंड करने की धमकी दी. उसने ये भी कहा कि अगर उन्हें सस्पेंड नहीं होना है तो शाम 5 बजे तक किसी भी डिजिटल पेमेंट एप्लिकेशन से उसके खाते में रुपये ट्रांसफर कर दें. नहीं तो इसके बाद निलंबन के आदेश जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि फर्जी कॉलर ने 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपये की मांग शिक्षकों से की.

Advertisement

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

इसके बाद घबराए शिक्षक शाम को जिला मुख्‍यालय स्थित बीआरसी केंद्र पहुंचे और शिकायत की तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद तुरंत अधिकारियों ने विभाग के अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप में फर्जी कॉल की सूचना डालकर सभी शिक्षकों को अलर्ट कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़े: Bilaspur: रिश्वत मांगने की आरोपित महिला ASI के खिलाफ एक्शन, संतरा चौहान लाईन अटैच

Topics mentioned in this article