2024 India International Trade Fair: नई दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 (India International Trade Fair) के आयोजन के 13वें दिन मेले में जहां एक ओर खरीददार देश एवं विदेश के उत्पादों की खरीदी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मेले में प्रदेश के हस्तशिल्पी, कारीगर एवं एमएसएमई (MSME Units) इकाईयां अपने उत्पादों की बिक्री कर रही हैं. मध्य प्रदेश मंडप में विजिटर जीआई (GI Tag) एवं ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) उत्पादों की जमकर खरीदी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 4 विकास मिशन मध्यप्रदेश मण्डप में प्रदर्शित किये गये हैं, ये एक जनवरी, 2025 को प्रारंभ किये जाने हैं.
ये है थीम
मध्यप्रदेश मण्डप की थीम “विकसित भारत-2047'' (Viksit Bharat @ 2047) के आधार पर निर्मित की गयी है. इसमें प्रदेश के प्राचीन, सांस्कृतिक गौरव, पर्यटन के साथ तेजी से बढ़ते मध्यप्रदेश की झलक दिख रही है. दर्शक उत्साह से प्रत्येक उत्पाद के प्रदर्शन एवं प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी ले रहे हैं. आगंतुक विभिन्न प्रदेशों के मण्डप, उसके डिजाइन की चर्चा भी कर रहे हैं.
ये उत्पाद कर रहे हैं आकर्षित
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान दिल्ली में मध्यप्रदेश मण्डप में शासकीय विभागों/निगम मण्डलों, स्वसहायता समूहों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों, स्टार्टअप तथा हस्तशिल्पियों द्वारा भाग लिया गया है. मण्डप में डिण्डोरी के गोंड आर्ट, छपरपूर के टेराकोटा एवं बैतूल के बेलमेटल शिल्प का सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है. इस सजीव प्रदर्शन में दर्शक काफी रूचि ले रहे हैं. इस वर्ष भी यह मण्डप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं. इस मण्डप में ही उन्हे मध्यप्रदेश के पर्यटन का आनन्द जैसा भी हो रहा है. यहां विजिटर रतलाम के नमकीन, मुरैना की गजक, बाग प्रिन्ट एवं उज्जैन के बटिक प्रिन्ट के व़स्त्र, चन्देरी एवं महेश्वरी साड़ियां की खरीद कर लुत्फ उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : 43rd International Trade Fair: दिल्ली में मध्य प्रदेश मंडप बना आकर्षण का केंद्र, लोगों को लुभा रहे हैं ये स्टॉल
यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav UK Visit: लंदन में 'मोहन' का रोड शो, CM ने कहा- देश में सबसे बड़े लैंड बैंक में से एक है MP
यह भी पढ़ें : Rewa Airport: भोपाल से रीवा के बीच "फ्लाई बिग" फ्लाइट का टिकट काउंटर शुरू, डिप्टी CM ने ये कहा
यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...