34वीं नेशनल चैम्पियनशिप: मध्यप्रदेश बना चैम्पियन, क्याकिंग-केनोइंग के खिलाड़ियों ने जीते 34 पदक

MP News: मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में कुल 14 स्वर्ण, 12 रजत और 08 कांस्य पदक सहित 34 पदक अर्जित किये. पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

34th National Kayaking & Canoeing Championship: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 34वीं नेशनल जूनियर पुरूष और महिला सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग चैम्पियनशिप का आयोजन छोटे तालाब में किया गया था. इस प्रतियोगिता में क्याकिंग-केनोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने खेल कौशल और शारीरिक दक्षता का शानदार प्रदर्शन कर 14 स्वर्ण, 12 रजत और 08 कांस्य सहित 34 पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. इस प्रतियोगिता में महिला और पुरूष जूनियर वर्ग में मध्यप्रदेश चैम्पियन बना है. मध्यप्रदेश जूनियर बालक और बालिका दोनों वर्ग में विजेता बना है.

इन्होंने जीते हैं पदक

1000 मी. (महिला एवं पुरूष वर्ग) - प्रतियोगिता के 1000 मीटर इवेन्ट के महिला वर्ग में रक्षिता, डोली, निहारिका और आस्था की टीम ने रजत और पुरूष वर्ग में रोहन यादव, आदित्य सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया. इसी तरह 1000 मी. सी-4 इवेन्ट के महिला वर्ग में जानकी, दिव्यानी जाट, परविंदर कौर की टीम ने रजत और बालक वर्ग में नरेश, प्रिंस गोस्वामी, अरविंद वर्मा और हेमन्त ने स्वर्ण पदक अर्जित किया.

इसके अलावा 1000 मी. के-2 इवेन्ट के महिला वर्ग में रक्षिता और डोली ने स्वर्ण तथा सी-2 इवेन्ट के पुरूष वर्ग में प्रिंस गोस्वामी, सुधीर कुमार ने  रजत और इसी इवेन्ट के महिला वर्ग में मासुमा यादव और परविंदर कौर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. प्रतियोगिता अंतर्गत व्यक्तिगत स्पर्धा के 1000 मी. के-1 पुरूष वर्ग में मंजीत सिंह ने रजत और महिला वर्ग में रूकमनी ने कांस्य पदक तथा सी-1 महिला वर्ग में मासुमा यादव ने स्वर्ण और पुरूष वर्ग में नरेश ने स्वर्ण पदक हासिल किया.

वहीं सब जूनियर क्याक एवं केनो इवेन्ट की व्यक्तिगत, टीम बालक और बालिका वर्ग स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ियों ने 06 स्वर्ण, 08 रजत और 02 कांस्य सहित 16 पदक अर्जित किये हैं.

यह भी पढ़ें : Sports News: मध्यप्रदेश के कुलवंत खेजरोलिया का अनोखा कारनामा, ऐसा करने वाले बने तीसरे बॉलर