MP में 3 फ़ीट की साजिया को मिला साढ़े तीन फ़ीट का दूल्हा, दोनों ने किया निकाह

MP News : सामाजिक न्याय विभाग के समन्वयक संतोष सहरिया ने बताया कि अगर नवविवाहित जोड़े में से किसी के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र है.... तो वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP में 3 फ़ीट की साजिया को मिला साढ़े तीन फ़ीट का दूल्हा, दोनों ने किया निकाह

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में 32 साल की साजिया कुरैशी की शादी लटेरी के शाहिद कुरैशी से हुई. इस शादी ने समाज में एक खास मिसाल पेश की है. साजिया का कद 3 फीट है और शाहिद का कद 3.5 फीट. जानकारी के अनुसार, साजिया के पिता नोशे खां कुरैशी कई सालों से बेटी के लिए दूल्हे की तलाश कर रहे थे. उन्हें ऐसा दूल्हा चाहिए था, जो उनकी बेटी के कद-काठी से मेल खाता हो. ये तलाश शाहिद कुरैशी पर जाकर खत्म हुई. दोनों परिवारों की सहमति के बाद निकाह मुकम्मल हुआ. इस शादी ने वाकई प्यार की मिसाल पेश की है. सच्चे सच्चे रिश्ते दिलों से जुड़ते हैं, न कि कद-काठी से.

BJP पार्षद ने की मदद

साथ ही BJP पार्षद राजा कुरैशी ने इस शादी में दोनों परिवारों को मिलाने और सरकारी योजना का लाभ दिलाने में मदद की. उन्होंने कहा ये शादी समाज के लिए प्रेरणा की तरह है. इस दुनिया हर किसी के लिए कोई न कोई जीवनसाथी जरूर होता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Advertisement

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

सामाजिक न्याय विभाग के समन्वयक संतोष सहरिया ने बताया कि अगर नवविवाहित जोड़े में से किसी के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र है.... तो वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. दुल्हन के भाई आदिल कुरैशी ने बताया, "हम बहुत खुश हैं कि मेरी बहन को उसका हमसफर मिल गया. सरकार की योजना ने हमारी मदद की. "

Topics mentioned in this article