शहडोल में नहाते समय डूबे 3 बच्चे, स्कूल से आते ही गए थे खेलने; मौत के बाद गांव में मातम

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां सोहागपुर थाना क्षेत्र के केरहाई गांव में डकबूढ़ी नाला में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नाला में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए, जहां उनकी मौत हो गई. बारिश के कारण नाले का बहाव ज्यादा है. बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे, जहां से वह बाहन नहीं निकल सके. यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के केरहाई गांव में डकबूढ़ी नाला की है. बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया है. बच्चों की उम्र 7 से 10 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

तीनों बच्चे सोहागपुर थाना क्षेत्र के रोहनिया केरहाई टोला के रहने वाले थे. बच्चे स्कूल से घर आयेए थे, फिर चार बच्चे नाला पर नहाने चले गए, जिसमें से तीन बच्चे नाले में नहाने उतर गए. जब कुछ देर में वो गहरे पानी मे चले गए तो किनारे पर बैठा चौथा बच्चा भागते हुए गांव चला गया. उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी, लेकिन तब तक तीनो बच्चे डूब चुके थे.

Advertisement

शवों को बाहर निकाला

सूचना मिलते ही थाना सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. ग्रामीणों में घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लड़की की चतुराई और समझदारी के आगे झुका साइबर ठग, फोन पर स्कैमर बोला- अरे बेटा... पढ़ें सावधान होने वाली खबर

Advertisement