29 Inlallment of Ladli Bahna Yojana News: श्योपुर में CM डॉक्टर मोहन यादव ने लाडली बहनों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया. इस दौरान CM मोहन ने प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 86 हजार लाडली बहनों के खाते में योजना की 29 की किस्त की राशि के तौर पर 1541 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से जारी की. इस मौके पर CM यादव ने कार्यक्रम के मंच से श्योपुर जिले में 550 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए जिले के लोगों को सौगात दी.
1250 रुपये हर लाडली बहना के खाते में किए गए ट्रांसफर
हालांकि, त्योहार होने के बावजूद इस बार मोहन सरकार ने प्रति लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये ही ट्रांसफर किए हैं. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब लाडली बहनों को दीपावली के बाद भाई-दूज से हर माह 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे. धीरे-धीरे वर्ष 2028 तक लाडली बहनों को हर महीने 3000 रुपये देंगे. सीएम ने कहा कि लाडली बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है. इस योजना की तारीफ करते हुए कुछ दिन पहले एक सर्वे आया था, इसमें बताया गया है कि जहां-जहां लाडली बहना योजना लागू की गई हैं. वहां घरों में सुख-समृद्धि आई है. सीएम ने ये भी आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार हर हाल में माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा करेगी और उन्हें आर्थिक समृद्धि प्रदान करने के लिए संकल्पित है.
लगातार मिल रहे हैं पैसे
इस मौके पर सीएम यादव ने लाडली बहना योजना को लेकर दावा किया कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से लाडली बहनों को लगातार पैसे मिल रहे हैं. जब चुनाव था, तब लाडली बहनाओं को 1000 रुपये दिए गए, लेकिन पिछले वर्ष से अब बहनों के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं. उन्होंने बहनों ने वादा किया कि आगे आने वाले समय में राशि बढ़ाते जाएंगे. 5 साल में धीरे-धीरे लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिए जाएंगे.
सीएम ने दी बढ़ाई
लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख से ज़्यादा लाड़ली बहनों को में बधाई देता हूं, क्योंकि त्योहार से पहले आज लाडली बहनों के खातों में हम ने राशि ट्रांसफर कर दी है. उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के समय ही हमने कहा था की लाडली बहनों को हर हाल में राशि देंगे. मेरी ओर से दिवाली की सभी को बधाई.
कांग्रेस पर किया प्रहार
सीएम यादव ने कहा कि यह कांग्रेस को जवाब है, क्यूंकि कांग्रेस इस पर सवाल उठाती थी. कहा था कि आप इनके हाथ में पैसा देते हो, ये शराब पीती हैं. सीएम यादव ने कहा कि आप सब इनके दुष्प्रचार को याद रखना. बहनों समय आने पर इन सबको ज़रूर जवाब देना. मेरी तरफ से आगामी त्योहारों की बधाई.
यह भी पढ़ें- क्या IAS सृष्टि जयंत देशमुख के पति नागार्जुन गौड़ा की चली जाएगी नौकरी?
श्योपुर शहर में पहली बार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बीजेपी संघठन और शहर के लोगों ने जोरदार भय स्वागत किया. श्योपुर शहर में प्रवास के दौरान CM मोहन यादव ने श्योपुर की सड़कों पर रथ पर सवार होकर एक रोड शो किया. CM डॉक्टर मोहन यादव के श्योपुर शहर में किए गए रोड शौ के दौरान श्योपुर शहर के लोगों ने CM मोहन यादव का श्योपुर जैसे पिछड़े जिले को नए विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही जिले को विकसित जिलों के पायदान तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों के लिए आभार जताते हुए फूल बरसते हुए अभिनन्दन भी किया.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ हादसा: दंपति की मौत, परिजन से मिलने पहुंचे जीतू पटवारी हुए भावुक