24वीं ऑल इंडिया पुलिस वॉटर स्पोर्टस प्रतियोगिता का आगाज, जानें 5 दिवसीय टूर्नामेंट में क्या होगा खास?

All India Police Water Sports Tournament: अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कुल 22 राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश और केन्द्रीय सशस्त्र बलों के 557 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में 132 महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगी. सीएम मोहन भोपाल के क्लब बड़ा तालाब में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
All India Police Water Sports Tournament

Water Sports Competition: आज राजधानी भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्टस प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है. 5 दिवसीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएम डा. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा. मध्य प्रदेश पुलिस की मेजबानी में 17 से 21 फरवरी तक चलने वाला टूर्नामेंट भोपाल के बोट क्लब बड़ा तालाब में आयोजित होगी.

Bhojshala Conflicts: 'काशी-मथुरा और अयोध्या जैसा है भोजशाला का मुद्दा', सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कुल 22 राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश और केन्द्रीय सशस्त्र बलों के 557 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में 132 महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगी. सीएम मोहन भोपाल के क्लब बड़ा तालाब में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे.

मध्य प्रदेश पुलिस की मेजबानी में 17 से 21 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट

प्रतियोगिता में मेजबान मध्य प्रदेश पुलिस के अलावा असम, मणिपुर, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू एण्ड कश्मीर, ओडिशा, केरल, सी.आर.पी.एफ., एस.एस.बी., बी.एस.एफ., असम राईफल्स, आई.टी.बी.पी., अण्डमान एवं निकोबार एवं चण्डीगढ़ की 22 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे है.

टूर्नामेंट में केनोइंग, क्याकिंग और रोइंग समेत की कुल 27 स्पर्धाएं होंगी

पांच दिवसीय वॉटर स्पोर्ट्रस टूर्नामेंट में केनोइंग, क्याकिंग और रोइंग समेत की कुल 27 स्पर्धाएं होंगी. इसमें कुल 360 पदकों क्रमशः पुरुष वर्ग में 60 स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य पदक एवं महिला वर्ग में 60 स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य के लिए विभिन्न राज्यों और अर्द्धसैनिक बलों की टीमें अपनी प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ें-Shivnavratri 2025: आज से शुरू हो रही है शिवनवरात्रि, 30 साल बाद बना है विशेष संयोग, 9 दिन अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे महाकाल

Advertisement