मध्य प्रदेश के राज्यसभा उम्मीदवारों के पास कितनी संपत्ति? जानें कौन सबसे अमीर और गरीब...

Rajya Sabha Elactions: उम्मीदवारों द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे अमीर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह हैं. वहीं सबसे गरीब प्रत्याशी बाबा उमेश नाथ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajya Sabha Candidates of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के राज्यसभा प्रत्याशियों (Rajya Sabha Candidates) ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. इसी के साथ सभी ने चुनाव आयोग (Election Commission) के पास अपनी संपत्ति, आय और खर्च का ब्योरा बताया है. जिसमें उम्मीदवारों ने उनके आय का स्त्रोत (Income Source of Rajya Sabha Candidates) भी बताया है. उम्मीदवारों द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे अमीर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह (Ashok Singh) हैं. उनके पास 50 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. वहीं सबसे गरीब प्रत्याशी बाबा उमेश नाथ (Umesh Nath) हैं, जो कि बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके पास करीब 47 लाख की संपत्ति है.

दान-दक्षिणा है उमेश नाथ के आय का स्त्रोत

बीजेपी उम्मीदवार बाबा उमेश नाथ ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी आय का स्त्रोत दान-दक्षिणा बताया है. उनके पास वर्तमान में 47 लाख से अधिक की संपत्ति है. इसके साथ ही उमेश नाथ के पास दो लग्जरी कार भी हैं. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में बाबा उमेश नाथ ने बताया कि वर्तमान में उनके पास करीब 1,81,000 रुपये नकदी और करीब 16,58,957 रुपये बैंक में जमा हैं. वहीं सबसे अमीर प्रत्याशी अशोक सिंह की बात करें तो, उनके पास 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. जिसमें करीब 25 करोड़ की चल संपत्ति और 25 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. इसके अलावा उनके पास करीब 2.50 लाख रुपये कैश हैं.

Advertisement

एल मुरुगन के खिलाफ दर्ज हैं 23 मामले

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन से जुड़े करीब 23 मामले दर्ज हैं. मुरुगन ने कानून में पीएचडी कर रखी है. इसके साथ ही उनके पास करीब 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. जिसमें एक करोड़ की चल और करीब सात करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. वहीं किसान नेता बंशीलाल गुर्जर (Banshilal Gurjar) ने राजनीति में एमए किया है. किसान नेता के पास 35 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति है. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (Maya Naroliya) 12वीं पास हैं. उनके पास कुल दो करोड़ 74 हजार की चल-अचल संपत्ति है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP-CG Weather Update: एमपी में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी, किसानों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP: आज अमरकंटक-नर्मदापुरम के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, नर्मदा जन्मोत्सव में होंगे शामिल