20 हथियारबंद बदमाश घर में घुसे, परिवार को बंधकर बनाकर लूटे लाखों; फिर पड़ोसियों के घर फेंके पत्थर

Dhar News: धार जिले में 20 बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और लाखों का सामान लूट ले गए. इसमें कैश भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhar News: धार जिले के कुक्षी तहसील के बाग नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को हिला कर रख दिया है. बाग के महाकालपुरा क्षेत्र में अज्ञात 20 हथियारबंद बदमाशों ने पूरी रात का फायदा उठाते हुए रमेश सिसोदिया के घर पर हमला किया.

रात के समय बदमाशों ने रमेश सिसोदिया के परिवार को बंधक बनाकर लगभग एक घंटे तक घर में तांडव मचाया. बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, एक नई एलईडी और घर की अन्य कीमती चीजें चुरा लीं. इसके बाद बदमाशों ने मोहल्ले के लोगों पर पत्थर फेंककर उन्हें घरों से बाहर निकलने से रोक दिया. इस डकैती की कुल कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने जांच में शुरू की

वारदात के बाद मोहल्ले में भय का माहौल पैदा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बाग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस सनसनीखेज लूट की वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.

Advertisement

कलेक्टर ने खिलाड़ी की मदद की

वहीं, धार की इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान को अभ्यास के दौरान गंभीर चोट लग गई थी. उनके बाएं घुटने की सर्जरी होनी है, जिसका खर्च 1.5 से 2 लाख रुपये तक आएगा. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ज्योति ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. इसी कड़ी में ज्योति चौहान ने धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से जनसुनवाई में सहायता मांगी. उनकी जरूरत को समझते हुए कलेक्टर ने रेड क्रॉस सोसायटी से 1.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद मंजूर की. इसके बाद कलेक्टर ने खुद ज्योति को 1.50 लाख रुपये का चेक सौंपा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दोस्तों के साथ मिलकर बेटे ने रची साजिश, पिता को देने वाला था बड़ा धोखा; पुलिस ने दबोचा

Topics mentioned in this article