Metropolitan City in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 16 नगर निगमों (Nagar Nigam) के महापौर का सम्मान करते हुए कहा है कि प्रदेश में 2 मेट्रोपॉलेटिन क्षेत्र (Metropolitan Area) भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) की स्वीकृति के बाद 2 नए मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र जबलपुर (Jabalpur) और ग्वालियर (Gwalior) को शीघ्र मंजूरी दी जाएगी. मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र अधोसंरचना को सशक्त बनाएंगे. प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का लगातार विकास किया जा रहा है.
स्वच्छता, मेट्रो रेल और स्मार्ट सिटी के विकास में प्रदेश की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का संदेश दिया है. मध्यप्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं. अनेक नगरीय निकाय स्वच्छता क्षेत्र में प्रतिवर्ष श्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत हो रहे हैं. प्रदेश में भोपाल और इंदौर के साथ अन्य नगरों के नागरिक भी शीघ्र ही मेट्रो रेल सुविधा का लाभ प्राप्त करेंगे. शहरी विकास को प्राथमिकता देते हुए कायाकल्प अभियान में 1550 करोड़ रुपये के निवेश से सड़कों का स्वरूप बदल रहा है. स्मार्ट सिटी मिशन-2 के माध्यम से जबलपुर और उज्जैन के नगरीय निकायों के लिए 370 करोड़ रुपए देने की पहल की गई. स्मार्ट सिटी की संकल्पना को जमीन पर उतारते हुए महाकाल परिसर उज्जैन के विकास सहित अनेक कार्य हुए हैं. प्रदेश में आठ एयरपोर्ट संचालित हैं और अन्य विमानतल भी शीघ्र प्रारंभ होंगे.
खजुराहो नगर परिषद का खास जिक्र
नगरीय निकायों को समर्थ और सुविधा संपन्न बनाने की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में एक ऐसी अनोखी नगर परिषद है जिसका उल्लेख आवश्यक है. छतरपुर जिले की खजुराहो नगर परिषद की विशिष्ट स्थिति है जहां खजुराहो विश्व धरोहर स्थल है, वहीं खजुराहो में एयरपोर्ट भी है और रेलवे स्टेशन भी है. जनसंख्या कम होने के बाद भी खजुराहो विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है.
यह भी पढ़ें : MP के किसानों के खातों में आज आएगी 337 करोड़ की बोनस राशि, कटंगी से CM यादव करेंगे अंतरित
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025 Day 3: तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब कुछ जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: सीनियर रेजिडेंट के 354 नए पद, PPP मोड पर हेलीकॉप्टर सेवा, मोहन कैबिनेट के प्रमुख फैसले
यह भी पढ़ें : Mahtari Sadan Yojana: ऐसा है महिला केन्द्रित विकास का मॉडल; CM साय ने 51 महतारी सदनों का किया लोकार्पण