Chaitra Navratri 2024: हर साल नवरात्रि का त्यौहार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर रामनवमी तक चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाते हैं, इन नौ दिनों में देवी शक्ति और उनके नौ रूपों की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करने का विधि-विधान है, मान्यता है जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा (Durga Puja) करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है, पंडित दुर्गेश ने माता के नौ रूपों के बारे में बताया है और चैत्र नवरात्रि के महत्व (Importance of Chaitra Navratri) के बारे में भी प्रकाश डाला है, आइये जानते हैं इसके बारे में...
कब है चैत्र नवरात्रि?
हिन्दू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को 09 अप्रैल 2024 से नवरात्रि का त्यौहार शुरू होगा और 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के दिन इसका समापन होगा.
चैत्र नवरात्रि का महत्व
नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा व उपासना की जाती है, भक्त माता का आशीर्वाद पाने के लिए मां दुर्गा के हर रूप की पूजा करते हैं, इन नौ दिनों में हर दिन माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं, कहा जाता हैं जो भी इन नौ दिनों में माता के लिए व्रत-उपवास करता है उस पर विशेष रूप से माता की कृपा बरसती है. आइये जानते हैं किस दिन किस माता की पूजा होगी.
किस दिन होगी, किस माता की पूजा?
09 अप्रैल 2024- घटस्थापना के दिन मां शैलपुत्री की पूजा
10 अप्रैल 2024- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
11 अप्रैल 2024- मां चंद्रघंटा की पूजा
12 अप्रैल 2024- मां कुष्मांडा की पूजा
13 अप्रैल 2024- मां स्कन्दमाता की पूजा
14 अप्रैल 2024- मां कात्यायनी की पूजा
15 अप्रैल 2024- मां कालरात्रि की पूजा
16 अप्रैल 2024- मां महागौरी की पूजा
17अप्रैल 2024- मां सिद्धिदात्री की पूजा