Vivah Muhurt 2024: चातुर्मास कब से होगा शुरू, कब गूंजेगी शादी की शहनाई, जानिए यहां

Vivah Muhurat July 2024: सवाल यह उठता है कि यदि किसी को कोई मांगलिक कार्य करने हैं तो वह कब करें, आइए हम आपको बताते हैं जुलाई माह से लेकर दिसंबर तक कब शादी के मुहूर्त होंगे और शुभ कार्य कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साल में कब गूंजेगी शादी की शहनाई 2024

July Shubh Muhurt: जुलाई माह में विवाह के मुहूर्त के बारे में हर कोई जानना चाहता है. हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण पावन महीना सावन भी आने वाला है. सावन के महीने में भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा भी निकालते हैं लेकिन चतुर्मास (Chaturmas Date) के लगते ही शुभ कार्य पूर्णता बंद हो जाते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि किसी को कोई मांगलिक कार्य करने हैं तो वह कब करें, आइए हम आपको बताते हैं जुलाई माह से लेकर दिसंबर तक कब शादी के मुहूर्त होंगे और शुभ कार्य कर पाएंगे....

जुलाई के मुहूर्त Muhurat July 2024 :

विवाह के लिए जुलाई के महीने में 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15 तारीख़ को ही विवाह मुहूर्त मिलेंगे,  शादी विवाह के साथ ही नामकरण,  मुंडन, जनेऊ,  गृहप्रवेश, भूमिपूजन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी भी शुरू हो जाएगी.

Advertisement

कब से शुरू होगा चातुर्मास Chaturmas 2024:

17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चतुर्मास का आरंभ हो जाएगा, इन चार महीनों में मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. इसके बाद 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी से मांगलिक कार्य फिर से शुरू होंगे और 14 दिसंबर तक चलेंगे, नवंबर में विवाह के 07 और दिसंबर में 08 शुभ मुहूर्त है.

Advertisement

नहीं होंगे शुभ कार्य July Ekadashi 2024:

17 जुलाई को चतुर्मास का आरंभ हो जाएगा, जिससे चार महीने तक मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक लगा दी जाएगी, अगस्त से अक्टूबर तक मांगलिक कार्यों के लिए कोई भी अनुकूल शुभ मुहूर्त नहीं है. फिर सीधे नवंबर में देवउठनी एकादशी से पुनः शुभ मुहूर्त आरंभ होंगे और साल के अंत में भी शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त कम ही रहेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ashad month: इस महीने में करें इस खास पेड़ की पूजा, इन नियमों का करना चाहिए पालन

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)