Solar Eclipse 2024: आज है साल का पहला सूर्य ग्रहण, दोष से बचने के लिए करें ज्योतिष के बताए ये उपाय

Total Solar Eclipse Today: क्या आप जानते हैं सूर्यग्रहण के दोष से बचने के लिए आप यदि कुछ उपायों (Surya Grahan se bachne ke upaay) को करते हैं, तो इससे आप ग्रहण के दोष को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र इस बारे में क्या कहता है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Solar Eclipse 2024 Upaay: आज साल का पहला और विक्रम संवत 2080 का आख़िरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, मान्यता है कि सूर्यग्रहण पर स्नान दान करने से ग्रहण का अशुभ प्रभाव ख़त्म हो जाता है और ऐसे में दान पुण्य करना भी शुभ माना जाता है. वहीं, ग्रहण (surya grahan) के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है, क्योंकि ग्रहण का प्रभाव बहुत तेज होता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं सूर्यग्रहण के दोष से बचने के लिए आप यदि कुछ उपायों (Surya Grahan se bachne ke upaay) को करें, तो इससे आप ग्रहण के दोष को कम कर सकते हैं, आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र इस बारे में क्या कहता है...

ग्रहों के राजा हैं सूर्य
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को आत्मा-पिता और करियर का कारक कहा गया है. सूर्यदेव सभी ग्रहों के राजा भी है. कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मज़बूत होने से व्यक्ति के जीवन में तरक़्क़ी होती है और साथ ही मान-सम्मान की प्राप्ति भी होती है. वहीं, यदि सूर्य कमज़ोर होता है, तो करियर में लगातार असफलता मिलती है और नौकरी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है. यदि आप सूर्यग्रहण पर राशि के मुताबिक़ इन चीज़ों का दान करते हैं, तो कुंडली से सूर्य दोष दूर हो सकता है.

Advertisement

ऐसे करें राशि अनुसार दान

चैत्र अमावस्या पर मेष राशि वाले लाल रंग के कपड़ों का दान करें, इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है.

वृषभ राशि वाले सूर्यग्रहण पर चीनी, चावल और दूध का दान करें. ये दान बेहद शुभ माना जाता है.

मिथुन राशि वाले सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए साबुत मूंग का दान करें. इस से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं.

Advertisement

कर्क राशि वाले चैत्र अमावस्या पर सफ़ेद रंग के कपड़ों का दान करें. यह बेहद शुभ होता है.

सिंह राशि वाले ग्रहण के बाद मूंगफली मसूर और गुड़ का दान करें. इससे लाभ की प्राप्ति होती है. 

कन्या राशि वाले चैत्र अमावस्या पर मौसमी फल और सब्ज़ियों का दान करें, इससे सूर्य देवता प्रसन्न होंगे.

तुला राशि वाले सूर्यग्रहण के बाद खीर बनाकर लोगों में बांटें, यह बेहद शुभ होता है.

वृश्चिक राशि वाले आज ग्रहण के बाद और मूंगफली और मसूर की दाल का दान करें.

धनु राशि वाले अमावस्या पर राहगीरों को केसर युक्त दूध का दान करें. इससे सूर्य ग्रहण के दोष दूर हो जाते हैं

Advertisement

मकर राशि के जातक ग्रहण के बाद शनि मंदिर में काले तिल और तेल का दान करें.

मीन राशि वाले चैत्र अमावस्या पर केला, बेसन के लड्डू और गुड़ का दान करें.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2024: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में भी लगेगा सूतक काल?