Ayurveda: सूखी या बलगम वाली खांसी में रामबाण इलाज है कांटेदार पौधा भटकटैया, काढ़ा देता है झट से आराम

Ayurveda News: रेंगनी, कंटकारी, व्याघ्री या भटकटैया... ये वो पौधा है, जिसके सेवन से खांसी में तो राहत मिलती ही है, साथ ही यह और भी कई रोगों को मौत की नींद सुला देता है. भटकटैया का भाई-बहन के पर्व भाई दूज की पूजा में जितना महत्व है, उतना ही आयुर्वेद में भी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Ayurveda: ‘जे मुंह से श्रापे, उ मुंह में कांटा धंसे, हमरे भाई की उमर बढ़े...' ये वही पंक्तियां है, जब बहनें भटकटैया के कांटे को भाई दूज (पर्व) के मौके पर अपने जीभ में चुभोकर बोलती हैं. केवल पर्व ही नहीं आयुर्वेद में भी भटकटैया का बहुत महत्व है. आज जानने की बारी है रेंगनी के बारे में जिसके इस्तेमाल से रोग-व्याधी कोसो दूर चले जाते हैं.  

खांसी, बुखार, संक्रमण, वात–कफ में है लाभकारी

रेंगनी, कंटकारी, व्याघ्री या भटकटैया... ये वो पौधा है, जिसके सेवन से खांसी में तो राहत मिलती ही है, साथ ही यह और भी कई रोगों को मौत की नींद सुला देता है. भटकटैया का भाई-बहन के पर्व भाई दूज की पूजा में जितना महत्व है, उतना ही आयुर्वेद में भी है. सूखी या बलगम वाली खांसी, बुखार, संक्रमण, वात–कफ का भी नाश करता है. अस्थमा के रोगियों के लिए भी यह बेहद फायदेमंद होता है.

Advertisement

भटकटैया का आयुर्वेद में है खास स्थान

भटकटैया के फायदों को गिनाते हुए पंजाब स्थित बाबे के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के बीएएमएस, एमडी डॉक्टर प्रमोद आनंद तिवारी ने बताया कि औषधीय गुणों से भरपूर रेंगनी के सेवन से कई रोग छूमंतर हो जाते हैं. भटकटैया के गुणों, उसके महत्व और फायदे पर बात की. उन्होंने कहा कि भटकटैया का आयुर्वेद में खास स्थान है. यह कई रोगों को दूर भगाने में सहायक तो होता ही है. इसके साथ ही यह उन लोगों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है, जिनकी खांसी ठीक होने का नाम नहीं ले रही.

Advertisement

ऐसे बनाएं काढ़ा

डॉक्टर तिवारी ने बताया कि भटकटैया का काढ़ा बेहद फायदेमंद होता है. इसका काढ़ा बनाने की विधि भी सरल होती है. रेंगनी के पौधे को फूल, फल, पत्ती, तना, जड़ सहित उखाड़ कर लाना चाहिए और ठीक तरह से धुल लेना चाहिए. इसके बाद पौधे को किसी बड़े से बर्तन में धीमी आंच पर दो से चार घंटे तक पकाना चाहिए. इसके बाद जब बर्तन में पानी तिहाई शेष रह जाए, तब कांच की बोतलों में भरकर रख लेना चाहिए. इसे रोगी को तुरंत दिया जा सकता है और कई दिनों तक रखा भी जा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि समय-समय पर काढ़े को गर्म भी किया जा सकता है. इसके सेवन से कितनी भी पुरानी खांसी हो, वह ठीक हो जाती है और सीने में जमा कफ भी धीरे-धीरे बाहर आ जाता है.

Advertisement

कंटकारी खांसी में है विशेष लाभदायी 

डॉक्टर ने बताया, कंटकारी खांसी में विशेष लाभदायी होने के साथ ही बुखार, सांस संबंधित समस्याओं में भी विशेष रूप से लाभ देता है. इससे इस मर्ज में आराम मिलता है. यह सड़कों के किनारे शुष्क जगहों पर भी सरलता से उग जाते हैं, जिस वजह से इनका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Summer Health Tips: बढ़ती गर्मी में इन सुपरफूड्स को डाइट में करें शामिल, तो रहेंगे तंदुरुस्त

पाचन के साथ ही श्वांस संबंधित समस्याओं के लिए भी आयुर्वेदाचार्य भटकटैया के इस्तेमाल की सलाह देते हैं. ज्वर में रेंगनी का प्रयोग करने से शरीर का तापमान नियंत्रित होता है और मस्तिष्क भी शान्त होता है.

यह भी पढ़ें- Agastya Benefits: संजीवनी बूटी से कम नहीं ‘अगस्त्य का पेड़', सिरदर्द, डायबिटीज समेत इन बीमारियों के लिए है रामबाण
नोट- इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें, NDTV इसके लाभ या नुकसान कू पुष्टि नहीं करता है.