Summer Lips Hacks : गर्मियों के लिए ये लिपस्टिक हैक्स हैं आपके काम की, जानिए- इससे जुड़ी ब्यूटिशियन की टिप्स

इस बात का ध्यान रखें, ग्लॉसी लिपस्टिक की जगह मैटी लिपस्टिक यूज करें, इससे गर्मियों में यदि आपको पसीना भी आएगा तो आपकी लिपस्टिक खराब नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Summer Lipstick Shades: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही महिलाएं अपना हेयर केयर रूटीन के साथ-साथ स्किन रुटीन भी चेंज करती है. गर्मियों में मेकअप (Summer Makeup) करते समय भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि गर्मियों में पसीना आता है और मेकअप फैलने और खराब होने के चांसेस ज़्यादा रहते हैं. खाना खाते समय लिपस्टिक (Lipstick) खराब होने का भी डर रहता है. ऐसे में ब्यूटीशियन बबीता कुछ ऐसे लिपस्टिक हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप परफेक्ट लुक (Perfect Look) पा सकती है.

पिंक लिपस्टिक शेड
गर्मियों के लिए पिंक लिपस्टिक शेड एक बेस्ट ऑप्शन है. गर्मियों में सबसे अधिक फ्लोरल ड्रेस पहनी जाती है. ऐसे में पिंक कलर बेस्ट होगा, क्योंकि फ्लोरल प्रिंट में पिंक लिप्स शेड काफी सुंदर लगता है.

Advertisement

न्यूड लिपस्टिक शेड
न्यूड लिपस्टिक शेड में भी आप अपनी पर्सनालिटी को सुंदर बना सकते हैं. गर्मियों में ये कलर बहुत प्यारा लगता है. लाइट शेड में आप किसी भी ड्रेस का कॉम्बिनेशन परफेक्ट बना सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: साबुन या डिटर्जेंट, कपड़ों की धुलाई के लिए क्या है सही? जानिये यहां

टिशू पेपर
बैग में हमेशा टिशू पेपर कैरी करते हुए चलें. इस बात का ध्यान रखें कि जब भी लिपस्टिक अप्लाई करें, उसके बाद लिप्स में किसी भी तैलीय पदार्थों को न होने दें ऐसा करने से लिप कलर ख़राब होकर फैल सकता है.

Advertisement

मैटी लिपस्टिक
इस बात का ध्यान रखें, ग्लॉसी लिपस्टिक की जगह मैटी लिपस्टिक यूज करें, इससे गर्मियों में यदि आपको पसीना भी आएगा, तो आपकी लिपस्टिक खराब नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Face Care: धूप ने छीन लिया है चेहरे का निखार, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे