Ram Navami 2025 Kab Hai: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी (Ram Navami) मनाई जाती है. राम नवमी का त्योहार पूरे देशभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस मौके पर भक्त उपवास भी रखते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम ने माता कौशल्या की कोख से जन्म लिया था.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर रवि पुष्य योग समेत कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. इन योग में भगवान श्रीराम की पूजा करने से हर एक मनोकामना पूरी होगी. साथ ही जीवन में सुखों का आगमन होगा. यहां जानते हैं रामनवमी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
राम नवमी 2025 कब है (Ram Navami 2025 Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत शनिवार, 05 अप्रैल को शाम 07:26 बजे से शुरू होगी. वहीं रविवार, 06 अप्रैल को शाम 07:22 बजे नवमी तिथि समाप्त होगी. हिंदू धर्म में उदया तिथि का मान है. ऐसे में रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.
राम नवमी 2025 शुभ मुहूर्त, यहां जानें पूजा समय (Ram Navami 2025 Shubh Muhurat & Puja Timing)
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानी 06 अप्रैल को सुबह 11:08 बजे से लेकर दोपहर 01:39 बजे तक पूजा के लिए शुभ समय है. वहीं दोपहर 12:24 बजे शुभ मुहूर्त बन रहा है. ऐसे में साधक इन शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीराम की पूजा कर सकते हैं.
राम नवमी 2025 पूजा विधि (Ram Navami 2025 Puja Vidhi)
1. रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें.
2. अब भगवान श्रीराम का ध्यान करके व्रत का संकल्प लीजिए.
3. इसके बाद पूजा घर में गंगाजल छिड़के.
4. अब पूजा घर में चौकी रखें और उसपर पीले रंग का वस्त्र बिछाकर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करें.
5. आप भगवान राम का ध्यान कर उनका आह्वान करें.
6. इसके बाद पंचोपचार कर राम जी के साथ हनुमान की भी पूजा करें.
7. अब आप राम स्त्रोत और राम चालीसा का पाठ करिए.
9. आखिरी में आरती कर पूजा संपन्न करें.
रामनवमी का धार्मिक महत्त्व
रामनवमी का दिन अयोध्या में राजा दशरथ के घर भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्रीराम के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. श्रीराम को 'मर्यादा पुरुषोत्तम' कहा जाता है.
रामनवमी के दिन करें इन मंत्रों का जाप (Ram Navami Mantra)
रामनवमी के दिन ॐ श्री राम जय राम जय जय राम, राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत् तुल्यं राम नाम वरानने॥ का जाप करें.
रामनवमी 2025 भोग (Ram Navami 2025 Bhog)
रामनवमी के दिन भगवान राम को विशेष रूप से पंजीरी और खीर का भोग लगाया जाता है. इसके अलावा आप बेसन के लड्डू, फल, मिठाई और अन्य पारंपरिक भोग अर्पित कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: MP में अनोखा मंदिर, कंकाल स्वरूप में विराजमान हैं मां, रूप बदलकर करती हैं चमत्कार