Navratri 2023: भोपाल की इन मार्केट से करें नवरात्रि की शॉपिंग, बेहद कम कीमत पर मिल जाएगा सारा सामान

Navratri 2023: न्यू मार्केट के नाम से फेमस बाजार भोपाल के रोशनपुरा चौराहे के पास है. यहां पर दूर-दूर से लोग थोक में सामान लेने के लिए आते हैं. नवरात्रि से संबंधित सभी सामग्री यहां आसानी से कम दामों में मिल जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में राजधानी भोपाल का फेमस थोक मंडी ओल्ड सिटी मार्किट और न्यू मार्केट पूजा सामग्री से सज गया है. मां दुर्गा की पूजा में प्रयोग होने वाली सभी सामग्री आपका यहां से खरीद सकते हैं. नवरात्रि के दौरान इस्तेमाल होने वाले सभी सामान आपको यहां एक ही स्थान पर मिल जाते हैं, वो भी किफायती दामों में. इस थोक मंडी में आपको पूजा सामग्री के साथ-साथ बाकी जरूरत की चीजें भी मिल जाएंगी.

लखेरापुरा और बुधवारा बाजार
लखेरापुरा और बुधवारा ओल्ड सिटी बाजार की गलियों में बसा हुआ है और यह अपने सीजनल कारोबार के लिए जाना जाता है. यहां आपको छोटा से लेकर बड़ा सामान सब किफायती दामों में मिलता हैं. यहां के दुकानदार बताते हैं कि यहां पर अक्सर लोगो की काफी भीड़ रहती है, लेकिन त्योहार में अलग ही रौनक होती है. क्योंकि यहां पर किफायती दामों में और थोक में लोगों को उनके यूज करने के लिए सामान मिल जाता है. चाहे वह दिवाली हो, दशहरा हो ,रक्षाबंधन हो, नवरात्रि हो या होली हो.. आप किसी भी त्योहार के सीजन में आकर यह मार्केट देखेंगे तो आपको यह मार्केट लोगो से खचाखच भरा दिखेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: इस दिन है शारदीय नवरात्रि 2023, जानें पूजा विधि और महत्व

न्यू मार्केट 
न्यू मार्केट के नाम से फेमस बाजार भोपाल के रोशनपुरा चौराहे के पास है. यहां पर दूर-दूर से लोग थोक में सामान लेने के लिए आते हैं. नवरात्रि से संबंधित सभी सामग्री यहां आसानी से कम दामों में मिल जाती है. यह मार्केट अभी से माता के कपड़ो, दियों, चुनरी और भी अलग-अलग समान से सजा हुआ है. यहां आप किसी भी समय चले जाइए आपको भीड़ जरूर दिखती है. 

Advertisement

किफायती दामों में मिलता हैं सामान 
बुधवारा बाजार में माता की चुनरी और वस्त्र जैसी कुछ चीजें दर्जनों के हिसाब से बिकती है. एक महिला ने बताया है कि वे त्योहार के समय इसी बाजार से अक्सर खरीदारी करती हैं. यह बाजार व्यापारियों के लिए भी उपयुक्त है और खुद के खरीदारी के लिए भी सही है. यहां सस्ते में अच्छी क्वालिटी के साथ सारे सामान मिल जाते है. यहां माता की चुनरी, कपड़े, हार, नारियल, हवन सामग्री, सुपारी सब कुछ मिल जाएगा. इस बाजार में 5 से 10 रुपए से सामान मिलना शुरू हो जाता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Navratri 2023 : नवरात्रि में उपवास के दौरान भी आप रह सकते हैं एकदम फिट, अपनाइए ये लाइफस्टाइल

गरबा से जुड़ी आउटफिट और ज्वेलरी भी मिलती है
नवरात्रि में गरबा करने का विधान है और इस बीच सभी महिला, लड़कियां, पुरुष अन्य सभी अपने लिए तरह-तरह के परिधान और आभूषण कम दामों में खोजते हैं. ऐसे में आपको इन दो बाजारों में जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां आपको कम दामों में एक से बढ़कर एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी और कपड़े भी मिल जाएंगे.