ये औषधि देगी आपके शरीर को मजबूती, मांसपेशियां और नसें नहीं होंगी कमजोर; क्या जानते हैं इसके फायदे

बला एक आयुर्वेदिक औषधि है जो शरीर को मजबूत बनाने और थकान दूर करने में मदद करती है. यह वात दोष को कम करती है और जोड़ों के दर्द, नसों की कमजोरी और गैस से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sida Cordifolia: प्रकृति में ऐसी अनेक औषधियां हैं जो किसी भी दवा से ज्यादा प्रभावशाली होती हैं, 'बला' उन्हीं में से एक है. जैसा नाम, वैसा ही इस औषधि का काम है. इसका उपयोग आयुर्वेद में हजारों सालों से किया जा रहा है. 

बला का जिक्र चरक संहिता, सुश्रुत संहिता और भावप्रकाश निघंटु जैसे ग्रंथों में विस्तार से किया गया है. आयुर्वेद में बला को कई नाम दिए गए हैं, जैसे 'बल्य', 'वातहर', 'वीर्यवर्धक', 'शुक्रवर्धक' और 'दाह शमन'. यह औषधि शरीर को ताकत देने के साथ-साथ थकान दूर करती है और कई बीमारियों में फायदेमंद मानी जाती है.

Advertisement

इन समस्याओं के लिए है फायदेमंद

चरक संहिता के अनुसार, बला वात दोष को कम करती है, जिन लोगों को जोड़ों में दर्द, नसों की कमजोरी या गैस से जुड़ी समस्याएं होती हैं, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद होती है. इसके अलावा, यह दूध बढ़ाने वाली, वीर्य बढ़ाने वाली और थकान मिटाने वाली औषधि भी मानी जाती है. बला का स्वाद मीठा होता है, जिसके चलते इसे आयुर्वेद में मधुर रस कहा गया है. यह शरीर को ठंडक देती है और वात-कफ को संतुलित करती है.

Advertisement

क्या कहती है रिसर्च?

आधुनिक विज्ञान ने भी बला के गुणों को पहचाना है. रिसर्च में पाया गया है कि बला में एंटीऑक्सिडेंट्स, फ्लेवोनॉयड्स, अल्कलॉइड्स और फाइटोस्टेरॉल जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसमें एक इफेड्रिन जैसा खास तत्व पाया गया है, जो शरीर की सहनशक्ति बढ़ाता है और थकावट को दूर करता है.

Advertisement

शरीर को ताकत देती, जोड़ों का दर्द कम करती

यहां बताते चलें कि इफेड्रिन का उपयोग अस्थमा और हाइपोटेंशन के उपचार में किया जाता है. शारीरिक कमजोरी में बला ताकत देने का काम करती है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों के लिए यह बहुत उपयोगी है क्योंकि यह शरीर को जल्दी ठीक होने में मदद करती है. वात रोग, जैसे जोड़ों का दर्द, गठिया, पक्षाघात और नसों की कमजोरी में यह रामबाण मानी जाती है.

महिलाओं के लिए यह बहुत फायदेमंद है, खासकर गर्भावस्था के बाद शरीर को ताकत देने के लिए और दूध बढ़ाने के लिए इसका उपयोग होता है. यह दर्द और सूजन में भी राहत देती है। इसका तेल जोड़ों पर लगाने से दर्द में आराम मिलता है.

अगर बच्चों को सर्दी-खांसी है तो बला का अर्क देने से राहत मिलती है. स्नान से पहले बला तेल की मालिश करने से पूरे शरीर में ऊर्जा मिलती है और थकान दूर होती है. ज्यादा कमजोरी होने पर बला, शतावरी और अश्वगंधा को मिलाकर सेवन करने से शरीर में मजबूती आती है.

ये भी पढ़ें- दो बच्चियों की मां और प्रेमी ने किया सुसाइड, खेत में नीम के पेड़ से एक साथ लटकी मिली दोनों की लाश

हालांकि बला के जितने फायदे हैं, उतनी ही सावधानियां भी हैं. अगर इसे ज्यादा मात्रा में लिया जाए तो यह कफ बढ़ा सकती है, जिससे बलगम या जुकाम हो सकता है. जिन लोगों का शरीर बहुत ठंडा रहता है, उन्हें इसे सीमित मात्रा में लेना चाहिए. कोई भी आयुर्वेदिक औषधि लेने से पहले किसी अच्छे वैद्य या आयुर्वेदाचार्य से सलाह जरूर लें.