Makhana ke Fayde: मोटापा घटाने में बेहद मददगार है मखाना, जानें कैसे वजन करता है कम

Benefits of Phool Makhana: मखाना वजन घटाने की प्रक्रिया में कई तरह से मदद करता है. इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और कैलोरी का सेवन कम हो जाता है. मखाने में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, यानी यह धीरे-धीरे ऊर्जा देता है और ब्लड शुगर को अचानक बढ़ने नहीं देता. जब ब्लड शुगर स्थिर रहता है, तो शरीर में इंसुलिन का उतार-चढ़ाव कम होता है, जिससे फैट स्टोर होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Makhana Benefits: बदलती जीवन शैली के चलते ज्यादातर लोगों में बढ़ते मोटापे की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग अपनी थाली में पोषण से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहते हैं जो हल्की भी हों और शरीर को जरूरी ऊर्जा भी दें. इस कड़ी में मखाना एक बेहतर विकल्प है. यह न केवल वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि शरीर की कई समस्याओं को भी दूर कर सकता है.

खास बात यह है कि आयुर्वेद में भी मखाने को त्रिदोष नाशक बताया गया है, यानी यह वात, पित्त और कफ को संतुलित करने में मदद करता है. आयुर्वेद के अनुसार, मखाना पौष्टिक होता है. यह शरीर को ऊर्जा देता है. इसके साथ ही इसमें मौजूद गुण पाचन को संतुलित रखते हैं, जिससे शरीर में अतिरिक्त चर्बी जमने की संभावना कम होती है. आयुर्वेदिक ग्रंथों में मखाने को शरीर की कमजोरी दूर करने और बढ़ती उम्र के असर को कम करने वाला भी बताया गया है. यह शरीर को पोषण देता है, पेट को हल्का रखता है और फाइबर होने के कारण भूख को भी नियंत्रित करता है.

वैज्ञानिक शोध में भी ये फायदे आए सामने

दूसरी तरफ, वैज्ञानिक शोध भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि मखाना एक लो-कैलोरी और हाई-प्रोटीन स्नैक्स है, जो वजन कम करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें फैट बहुत कम लेकिन फाइबर पर्याप्त मात्रा में होता है. वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार, मखाने में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट बेहतर मात्रा में पाए जाते हैं. इन पोषक तत्वों की वजह से यह न केवल हल्का और पचने में आसान होता है, बल्कि शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है.

फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा महसूस कराता है

मखाना वजन घटाने की प्रक्रिया में कई तरह से मदद करता है. इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और कैलोरी का सेवन कम हो जाता है. मखाने में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, यानी यह धीरे-धीरे ऊर्जा देता है और ब्लड शुगर को अचानक बढ़ने नहीं देता. जब ब्लड शुगर स्थिर रहता है, तो शरीर में इंसुलिन का उतार-चढ़ाव कम होता है, जिससे फैट स्टोर होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है.

Advertisement

ऐसे करता है फैट बर्न

मखाने में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में सूजन कम करते हैं, क्योंकि कई बार वजन बढ़ने के पीछे क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन भी एक कारण होता है. सूजन कम होने पर मेटाबॉलिज्म बेहतर काम करता है, जिससे फैट बर्न होना आसान हो जाता है. वजन घटाने के अलावा मखाना कई बीमारियों में भी राहत देता है. इसमें मौजूद मैग्नीशियम दिल की सेहत को मजबूत बनाता है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखता है.

ये भी पढ़ें- Benefits of Broccoli: गुणों से भरपूर है ब्रोकली, फैटी लिवर से डिटॉक्स तक सर्दियों में शरीर के लिए बेहद है फायदेमंद 

इसका एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को फ्री रेडिकल से बचाता है, जिससे बढ़ती उम्र के लक्षण देर से दिखाई देते हैं. मखाना डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह शुगर लेवल को स्थिर रखता है. आयुर्वेद के अनुसार यह गुर्दे को मजबूत करता है और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है. इसके अलावा यह महिलाओं में हार्मोनल संतुलन बनाए रखने और गर्भवती महिलाओं के लिए ऊर्जा का अच्छा स्रोत माना जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Tulsi Tea Benefits: सिर्फ पौधा नहीं प्रकृति का वरदान है तुलसी, ऐसे प्रयोग करने से बूस्ट होती है इम्यूनिटी