Mahatma Gandhi Quotes: महात्मा गांधी के ये 10 विचार देश ही नहीं दुनिया को करते हैं प्रेरित

2 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 154वीं जयंती मनाई जा रही है. महात्मा गांधी का जन्म आज के ही दिन 1869 में गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर (Porbandar) में हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जा रही है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है. 2 अक्टूबर, 2023 को देश भर में उनकी 154वीं जयंती मनाई जा रही है. महात्मा गांधी का जन्म आज के ही दिन साल1869 में गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर (Porbandar) में हुआ था. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने सत्याग्रह और अहिंसा के सिद्धांत पर चलकर भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. 

बता दें कि बापू के विचार (Mahatma Gandhi Quotes) देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं. महात्मा गांधी के विचारों (Mahatma Gandhi) को अपनाकर हम भी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल सकते हैं और अपने जीवन को बदल सकते हैं. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर हम आपके लिए मैसज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप शुभकामना और संदेश भेज सकते हैं.

महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार बदल देगी आपकी जिंदगी

1. शांति का कोई रास्ता नहीं है, केवल शांति है.

2. व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है वो बन जाता है.

3. किसी भी व्यक्ति के विचार ही सबकुछ हैं. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.

4.धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है.

5. आप अपनी विनम्रता द्वारा पूरी दुनिया को हिला सकते हैं.

6. मेरा जीवन मेरा सन्देश है.

7. कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है, क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है.

8. कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है; ये तो बहादुर की निशानी है.

9. खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.

10. सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं, बस उनके नजरियां अलग-अलग हैं.

ये भी पढ़े: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, CM शिवराज, कमलनाथ समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि