Kitchen Tips : मिनटों में बनाना चाहते हैं गाजर का हलवा तो, जाने शेफ सोनाली गुप्ता की ये रेसिपी

Quick Recipe : कुछ मिनट में बेहद आसान तरीके से गाजर का हलवा बनाने का फार्मूला लेकर आई है सेफ सोनाली गुप्ता. तो चलिए जानते हैं उनकी यह झटपट रेसिपी जो आपके भी बेहद कम आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Gajar ka Halwa : सर्दियों का मौसम हो और गर्म गाजर का हलवा (Gajar Ka Halwa) न हो ऐसा हो सकता है क्या? सर्दी के मौसम में गरम-गरम गाजर का हलवा खाने का अपना ही अलग मजा है. इस मौसम में तकरीबन हर घर में गाजर का हलवा तो बनाया ही जाता है. लेकिन यह हलवा बनाने में बहुत मेहनत और समय भी लगता है खासकर इसे कद्दूकस करने में. यह बहुत ज्यादा समय लेता है. लेकिन वही अगर हम आज आपको बता दे कि बिना कद्दूकस किए भी आप कुछ मिनट के अंदर गाजर (Carrot) का टेस्टी हलवा बना सकते हैं तो यह सोने पर सुहागा वाली बात होगी? जी हां कुछ मिनट में बेहद आसान तरीके से गाजर का हलवा बनाने का फार्मूला लेकर आई हैं सेफ सोनाली गुप्ता. तो चलिए जानते हैं उनकी यह झटपट रेसिपी जो आपके भी बेहद कम आ सकती है.

गाजर का हलवा बनाने के लिए जरूरी सामान
 6/7 गाजर
2-3 हरी इलायची
आधा कप दूध
1 कप चीनी
खोया
घी
मुट्ठी भर ड्राई फ्रूट्स

Advertisement

गाजर के हलवे की रेसिपी

बिना कद्दूकस किए गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को अच्छे से छील ले और पानी में धोकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले अब प्रेशर कुकर में घी डालें और उसमें दो-तीन हरी इलायची डालकर उसे हल्का भुने. इसके बाद आप कुकर में कटे हुए गाजर को डाल दें अब गाजर को 3 से 4 मिनट तक अच्छे से फ्राई कर ले और फिर उसमें आधा कप दूध डालकर दो सीटी आने तक अच्छे से पकाएं.

Advertisement
अब इसके बाद उस पके हुए गाजर को एक बड़े से पैन में निकाल ले और उसमें एक कप चीनी डालें इसके बाद आप पोटैटो मिक्सर की मदद से गाजर को अच्छे से क्रश करें. ऐसा करने से पके हुए गाजर अच्छे से क्रश हो जाएंगे और शुगर के साथ मिक्स भी हो जाएंगे. अब उसने अपने पसंद की थोड़ी ड्राई फ्रूट्स डाल दे. इसके बाद गाजर के हलवे को 2 से 3 मिनट तक तेज आंच पर रखकर भुने और फिर उसमें थोड़ा खोया डाल दे. अब सभी चीजों को अच्छे से मिला ले और उसे 5 मिनट तक पकने दे.

लीजिए इंस्टेड हलवा तैयार है, अब अपने घर पर अपने पसंदीदा लोगों के साथ अपने इस रेसिपी को शेयर करें और अपने बनाए हुए हलवे को उन्हें टेस्ट कराएं.

Advertisement

ये भी पढ़े : Cumin Seeds: चुटकी भर जीरा में छिपा है खजाना, इन चीजों में कर सकते हैं उपयोग