Char Dham Yatra 2025: केदारनाथ में श्रद्धालुओं ने बना दिया रिकॉर्ड, जानिए कैसे हुई यात्रा की शुरुआत

Char Dham Yatra: अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बीते बुधवार को 11 बजकर 55 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे थे. बता दें कि यमुनोत्री और गंगोत्री के बाद केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. अब चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Char Dham Yatra: केदारनाथ में श्रद्धालुओं ने बना दिया रिकॉर्ड

Char Dham Yatra 2025: श्री केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 2 मई को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कपाट खुलने के बाद पहले ही दिन (शुक्रवार को) दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखने को मिला. पहले दिन रिकॉर्ड 30,154 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार (Baba Kedar) के दर्शन किए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे तक 19,196 पुरुष, 10,597 महिलाएं और 361 बच्चों सहित कुल 30,154 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम में भक्तों का तांता लग गया. 'हर हर महादेव' के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज, स्थानीय व्यापारियों और स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं.

चारधाम यात्रा का अहम हिस्सा

केदारनाथ धाम, चारधाम यात्रा का अहम हिस्सा है. हर वर्ष यहां भारी संख्या में श्रद्धालु आकर बाबा केदार के दर्शन करते हैं. इस वर्ष यात्रा के पहले ही दिन श्रद्धालुओं में जो उत्साह देखने को मिला है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल सकती है.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ भक्तों के लिए खोल दिए गए. श्रद्धालु अब अगले छह महीनों तक बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे. शुक्रवार सुबह 7 बजे शुभ मुहूर्त में विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ खोले गए. मंदिर के कपाट खुलते ही हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. कपाट खुलते समय आर्मी बैंड ने मधुर धुनें बजाईं. इस दौरान केदारनाथ घाटी श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठी.

Advertisement

इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी वागेश लिंग, तीर्थ पुरोहित, बीकेटीसी के पदाधिकारी, स्थानीय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Vikas ki Baat: ग्वालियर-चंबल के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगे ₹250 करोड़, क्षेत्र में होंगे ये कार्य

Advertisement

यह भी पढ़ें : Shocking News: खरगोन में पत्नी का मर्डर करने के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए क्या हुआ?

यह भी पढ़ें : RCB vs CSK: बेंगलुरु vs चेन्नई, कोहली या माही कौन मारेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : डिजिटल घड़ी बनाइए, 5 लाख घर ले जाइए! क्या है रेलवे की ये अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता, जानिए पूरी डिटेल्स