Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर गलती से भी न पहनें इन रंगों की साड़ी, शादीशुदा जीवन में लग सकता है ग्रहण 

करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने जीवनसाथी की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ यह व्रत रखती हैं.इस दिन महिलाएं सोलह  श्रृंगार करती हैं और दुल्हन की तरह सजती हैं. कलर्स का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है इसलिए यह जरूरी है कि आप करवा चौथ पर कोई अशुभ या अनलक्की कलर न पहने.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत सुहागन महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला हिन्दू संस्कृति का एक महत्वपूर्ण व्रत है. हिन्दू पंचांग के अनुसार यह उपवास कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. करवा चौथ (Karwa Chauth) व्रत उदयातिथि से मान्य होता है. इसलिए इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023, बुधवार को रखा जाएगा.

करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन महिलाएं अपने जीवनसाथी की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ यह व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और दुल्हन की तरह सजती हैं. रगों का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है, इसलिए यह जरूरी है कि आप करवा चौथ  (Karwa Chauth) पर कोई अशुभ या अनलकी कलर न पहनें.

काले रंग के कपड़े 
किसी भी तरह के धार्मिक उत्सव में काले रंग की चीजों के इस्तेमाल की साफ़ मनाही है. यही वजह है कि करवा चौथ जैसे बड़े पर्व में भी काली साड़ी या काली पोशाक पहनने से बचने की सलाह दी जाती है. किसी ख़ास मौके पर इस रंग को धारण करना अशुभ माना जाता है. पावन दिनों में इस रंग को पहनने से बचें.

ये भी पढ़ें- Karwachauth 2023 : व्रत के एक दिन पहले रखें इन बातों का ख्याल, नहीं महसूस होगी थकान

Advertisement

भूरे रंग के कपड़े
करवा चौथ के दिन भूरे या ब्राउन रंग के कपड़े न पहनें. ऐसा माना जाता है कि भूरे रंग पर राहु केतु का प्रभाव होता है. इन दोनों ग्रहों ने देवताओं को भी परेशान किया है. ऐसे में करवा चौथ के अवसर पर इस रंग को धारण न करें.. विवाहित महिलाएं भूलकर भी इस रंग की साड़ी या सूट न पहनें.

सफेद रंग के कपड़े
करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाओं को सफेद रंग के कपड़े पहनने की गलती नहीं करनी चाहिए. करवा चौथ पर सफेद रंग के कपड़े पहनना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है. आपके वैवाहिक जीवन पर इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है.

Advertisement

नीले रंग के कपड़े
करवा चौथ के दिन गहरे नीले रंग के कपड़ों से परहेज करना ही बेहतर है. पूजा के लिए भी यह शुभ रंग नहीं माना जाता है. दरअसल नेवी ब्लू कलर काफी डार्क होता है, जिसकी वजह से यह काले रंग जैसा लगता है. इसलिए करवा चौथ के दिन गहरे नीले रंग की साड़ी, सूट, लहंगा न पहनें.

करवा चौथ पर पहनें इस रंग के कपड़े
 करवा चौथ के दिन आप किस कलर का सिलेक्शन  करें यह समझ नहीं आ रहा है तो हम आपकी मदद कर देते हैं. इस दिन आप लाल, हरा, पीला, गुलाबी, मैरून आदि रंग के कपड़े पहन सकती हैं.यह रंग काफी शुभ होते हैं.

Advertisement

यह व्ही पढ़े :Karwachauth 2023 : व्रत के एक दिन पहले रखें इन बातों का ख्याल, नहीं महसूस होगी थकान