Karwa Chauth 2025 Wishes: 'करवा रानी करवा ले...' चांद का दीदार करने से पहले अपने पार्टनर को भेजे खूबसूरत संदेश, दे करवा चौथ की शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2025 Wishes & quotes: आज पूरे देश में करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को खास संदेश और शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Karwa Chauth Wishes in Hindi: करवा चौथ हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर चंद्रमा को अर्घ्य (Moon Offering) देती हैं और अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. यह त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार शुक्रवार, 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.

अपने प्रियजनों को भेजे करवा चौथ का खास संदेश

यह दिन पति-पत्नी के प्रेम और विश्वास को और गहरा करने का प्रतीक है. इस खास मौके पर अगर आप भी अपने प्रियजनों, अपनी पत्नियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को करवा चौथ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये सुंदर संदेश और शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

चंद्रमा की चांदनी की तरह आपके जीवन में बरसे प्रेम की बहार
आपके दांपत्य जीवन में आएं खुशियां अपार
इसी तरह आप हर साल मनाएं करवाचौथ का त्योहार
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

वो कहती है मेरे सजना की लम्बी उम्र हो...माथे की बिंदी, मांग में सिंदूर हो
करवा चौथ का ये पवित्र त्योहार, हर सुहागन के दिल का गुरूर हो

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

करवा चौथ की रौनक है निराली, हर सुहागन की आंखों में चमक निराली
सात जन्मों का बंधन निभाने की कसम,ये दिन है प्रेम की सबसे प्यारी मिसाल

Advertisement

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

सजनी ने थाली सजा ली है,दीपों की लौ जला ली है
पिया के नाम का व्रत रखा,सिंदूर से मांग सजा ली है

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ आज, ऐसे सजाएं पूजा की थाली, जानिए पूजा शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

Advertisement

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025 Moonrise Time: आज करवा चौथ पर MP के 55 जिलों में कब निकलेगा चांद? पूजा मुहूर्त भी जानिए

Topics mentioned in this article