Kareena Kapoor Birthday: 43 की उम्र में करीना कपूर कैसे रखती है अपने आप को इतना फिट? जानें फिटनेस का राज

करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान सालों से सभी को फिटनेस गोल्स दे रही हैं. प्रेग्नेंसी के बाद वेट लॉस हो या फिर फिल्म के लिए जीरो फिगर मेंटेन करना हो. 43 की उम्र में भी करीना का डाइट और वर्कआउट प्लान वाकई कमाल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kareena Kapoor इस डाइट और वर्कआउट प्लान से रखती है खुद को फिट

Kareena Kapoor Birthday: लाखों दिलों पर राज करने वाली मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने परफेक्ट फिगर, ग्लोइंग स्किन और अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल धड़का देती है. एक्ट्रेस आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है. करीना 2 बच्चों की मां है लेकिन आज भी अपने आपको काफी फिट रखती है. बता दें कि सालों पहले टशन फिल्म में अपना जीरो फिगर फ्लांट करने वाली मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी वेट लॉस जर्नी से सबको चौका दी थी. अगर आप भी बेबो की तरह फिट रहना चाहती हैं और करीना कपूर की तरफ फिगर बनाना चाहती हैं तो आज से ही शुरु कर दीजिए ये वकआउट और डाइट प्लान.

हेवी मिल्स नहीं करती है पसंद

करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर आए दिन करीना की डाइट से जुड़े राज खोलती रहती हैं. रुजुता दिवेकर के अनुसार, करीना हैप्पी मिल्स लेना पसंद नहीं करती है और वो एक साथ पूरा खाना खाने की बजाए थोड़ा-थोड़ा खाना खाना पसंद करती है. करीना दिनभर एनर्जेटिक बने रहने के लिए प्रोटीन शेक भी पीती है.

Advertisement

भिगोए बादाम है राज

करीना ब्रेकफास्ट में भिगोए बादाम जरूर खाती है. यह ना सिर्फ कैलोरी बर्न करने में मदद करते है, बल्कि शरीर में फुर्ती भी बनाए रखती है. ब्रेकफास्ट में एक्ट्रेस मूसली, चीज और रागी से भरपूर नाश्ता लेना पसंद करती है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति-राघव की शादी की ‘पार्टी' शुरू, 24 सितंबर को लेंगे 7 फेरे, कौन-कौन बनेंगे मेहमान?

Advertisement

ऐसा है करीना का लंच 

करीना कपूर दोपहर के खाने में सादा घर का खाना पसंद करती है. एक्ट्रेस के लंच में हरी सलाद, सूप, दाल रोटी लेना पसंद तकरी है.

करीना के ये है वकआउट रूटीन 

करीना की वर्कआउट की बात करें तो वो हर दिन अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करती है. जैसे स्ट्रेंथ ट्रेनिंग योगा, कोर वर्कआउट ट्रेडमिल. एक्ट्रेस का कहना है वर्कआउट के दौरान बीच बीच में ब्रेक लेना बहुत जरूरी है और शुरुआत में अपने स्टैमिना से ज्यादा वर्कआउट ना करें. करीना अपने फिटनेस का राज योगा को बताती है.

ये भी पढ़े: अब कोर्ट ने भी कह दिया- 'झक्कास' बोले तो Anil Kapoor,कॉपी किया तो खैर नहीं